Home » पश्चिम बंगाल » दार्जिलिंग और मिरिक में भारी बारिश और भूस्खलन से हुई मौतों पर पीएम मोदी ने जताया दुख, बोले- हादसे से बेहद दुखी हूं

दार्जिलिंग और मिरिक में भारी बारिश और भूस्खलन से हुई मौतों पर पीएम मोदी ने जताया दुख, बोले- हादसे से बेहद दुखी हूं

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण हुई जनहानि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने भरोसा दिया कि केंद्र सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए. . .

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण हुई जनहानि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने भरोसा दिया कि केंद्र सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘दार्जिलिंग में एक पुल दुर्घटना में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

आसपास के इलाकों में रखी जा रही नजर

उन्होंने आगे लिखा, ‘भारी बारिश और भूस्खलन के मद्देनजर दार्जिलिंग और आसपास के इलाकों की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। हम प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

अमित शाह ने जताया दुख

वहीं हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ‘दार्जिलिंग में भारी बारिश के कारण हुई दुखद जनहानि से मैं बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’
उन्होंने बताया कि उन्होंने दार्जिलिंग के सांसद राजू बिस्ता से बात कर स्थिति का जायजा लिया है। शाह ने आगे बतायाा कि एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और जरूरत पड़ने पर और भी टीमें तैनात हैं। बीजेपी कार्यकर्ता भी जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं।

हादसे में कई मौते, संपत्ति को भी नुकसान

दार्जिलिंग से बीजेपी सांसद राजू बिस्ता ने कहा कि कई हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश के कारण हुए भारी नुकसान के बारे में जानकर मुझे बेहद दुख हुआ है। उन्होंने बताया कि मौतें हुई हैं, संपत्ति का नुकसान हुआ है और बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा है।
बीजेपी सांसद ने बताया कि वे स्थिति का जायजा ले रहे हैं और संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हैं। उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से प्रभावित लोगों की मदद करने की अपील भी की।