Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

दार्जिलिंग के संतरे से पटा जलपाईगुड़ी का बाजार, लोग जमकर कर रहें है खरीदारी

- Sponsored -

- Sponsored -


जलपाईगुड़ी। दिसंबर का महीना आते ही पिकनिक, स्कूल स्पोर्ट्स के साथ ही याद आता है दार्जिलिंग का खट्टा मीठा और स्वादिष्ट संतरा। पहाड़ी संतरे अपनी सुगंध और मिठास के कारण लोकप्रिय हैं। तो इस बार भी दिसंबर महीने के आगमन के साथ ही लोगों की डिमांड को देखते हुई जलपाईगुड़ी शहर दार्जिलिंग के संतरों से ढका गया है। सुबह सात बजे से संतरे की दुकानों पर भीड़ नजर आने लगी है। दार्जिलिंग के संतरे और नींबू का स्वाद लेने के लिए ग्राहकों का तांता लगा हुआ है।
कारोबार अच्छा चल रहा है और पहाड़ों से नीचे व्यापार के लिए आने वाले व्यापारी भी काफी खुश हैं। वहीं कीमत में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है, इस साल संतरे की कीमत मध्यम वर्ग की सामर्थ्य के भीतर ही है। अब यह देखना बाकी है कि नए संतरे में पुराना स्वाद मौजूद होता है या नहीं।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.