ADVERTISEMENT
Home » लेटेस्ट » दार्जिलिंग पुलिस ने वाहन चालकों के लिए जारी की गाइडलाइन

दार्जिलिंग पुलिस ने वाहन चालकों के लिए जारी की गाइडलाइन

सिलीगुड़ी। दार्जीलिंग पहाड़ के विभिन्न जगहों में बर्फ़बारी हो रहे है। इधर समतल में भी शीतलहर के साथ धुंध बढ़ गई है। इसलिए वर्तमान परिस्थितियों और प्रतिकूल मौसम की स्थिति को देखते हुए दार्जिलिंग पुलिस की तरफ से गाडी चालकों. . .

सिलीगुड़ी। दार्जीलिंग पहाड़ के विभिन्न जगहों में बर्फ़बारी हो रहे है। इधर समतल में भी शीतलहर के साथ धुंध बढ़ गई है। इसलिए वर्तमान परिस्थितियों और प्रतिकूल मौसम की स्थिति को देखते हुए दार्जिलिंग पुलिस की तरफ से गाडी चालकों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है
गाइडलाइन जारी कर कहा गया है कि बर्फ से ढकी सड़कों पर वाहन चलाना काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। सड़क पर फिसलन होने के कारण वाहन अब बहुत धीमी गति से आगे बढ़ रहे हैं। इसलिए किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अनावश्यक यात्रा से बचें। स्वास्थ्य कारणों से किसी मरीज को दिखाने जा रहे हो या फिर ट्रेन या फ्लाइट पकड़ने तो बेहद सावधानी से ड्राइव करें। यह गाइडलाइन दार्जिलिंग, घूम, टाइगर हिल, मिरिक थाना अंतरगर्त सीमाना, सुखियापोखरी, मानेभंजयंग और संदाकाफु के लिए दी गई है।
दार्जिलिंग पुलिस के द्वारा संदाकाफू, तांगलू और आसपास के इलाकों में फंसे पर्यटकों को अपने होटलों या होम स्टे में ही रहने की सलाह दी गई है। एसएसबी समेत स्थानीय पुलिस जल्द से जल्द उन तक पहुंचने की कोशिश करेगी, लेकिन वर्तमान में सड़क की स्थिति को देखते हुए उन्हें किसी भी तरह का वाहन चलाने से बचना चाहिये।
सुरक्षित यात्रा के लिए दार्जीलिंग पुलिस के द्वारा गाड़ी चलने के दौराना कई नियमों का पालन करने का सलाह दी गई है, जिसमे गाडी को कभी भी कम गियर में नहीं उठाएं, स्टीयरिंग व्हील को चालू करने से पहले गाड़ी कि गति कम करने सहित अन्य नियम शामिल है।

 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT