अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिले के के तोपसीखाता पावर ग्रिड के सामने दुकान से सामान लेकर वापस घर लौटने के दौरान रास्ते में एक व्यक्ति की हारदार हथियार से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक का नाम अलीपुरद्वार थाने के बिष्णु राय (52) के रूप में की गयी है। पुलिस घटना की जाँच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार अवैध संबंध को लेकर युवक की हत्या कर दी गयी।
गौरतलब है कि बिष्णु रॉय का घर अलीपुरदुआर के तोपसीखाता पाकुरीतला इलाके में है। उसके परिवार में पत्नी, बेटे और पोती है। इधर पिछले दो सालों से वह अपनी पत्नी के साथ घर पर नहीं रहता था।
स्थानीय लोगों ने बताया वह तोपसीखाता डाकघर से सटे इलाके में दूसरी महिला के साथ रहता था। इलाके के लोगों ने बताया कि विष्णु राय अपने दोस्त अर्जुन कारजी की पत्नी सारा के साथ दो साल से रह रहा था। इस घटना को लेकर लगातार हंगामा हो रहा है।
इधर विष्णु राय की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में अर्जुन कारजी को गिरफ्तार कर लिया है।
Comments are closed.