नई दिल्ली। दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को झकझोर देने वाले कार ब्लास्ट के बाद अब घटनाक्रम में एक नया मोड़ सामने आया है। लाल किला के आसपास 10 नवंबर की शाम हुई भयंकर धमाके की मास्टरमाइंड डॉ. उमर की हाल ही में एक नई तस्वीर वायरल हुई है। यह तस्वीर उस समय की है जब वह तुर्कमान गेट के पास एक मस्जिद में दिखाई दिया।
जानकारी के अनुसार, डॉ. उमर ने धमाके की योजना के तहत अपनी कार पहले लाल किला पार्किंग में खड़ी की थी और कई घंटे वहीं इंतजार किया। पार्किंग के सीसीटीवी फुटेज में उसके मास्क पहने हुए होने की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी थी। अब नई फोटो में वह मस्जिद में मौजूद नजर आया है
पुलिस के अनुसार, डॉ. उमर ने सुनहरी मस्जिद की पार्किंग में अपनी कार खड़ी की और इसके बाद कमला मार्केट स्थित मस्जिद में लगभग 10 मिनट तक रुका। इस दौरान उसकी हरकतें और मूवमेंट सुरक्षा एजेंसियों के लिए महत्वपूर्ण सुराग साबित हो सकती हैं।
धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 24 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। डॉ. उमर की मौत भी धमाके के दौरान ही हो गई थी। इस नई तस्वीर ने जांच एजेंसियों और आम जनता दोनों में ही एक नई चिंता पैदा कर दी है।