Home » देश » दिल्ली धमाके के बाद गृहमंत्री शाह के आवास पर हाई लेवल बैठक जारी , दिल्ली पुलिस ने UAPA और BNS की धाराओं में दर्ज किया केस

दिल्ली धमाके के बाद गृहमंत्री शाह के आवास पर हाई लेवल बैठक जारी , दिल्ली पुलिस ने UAPA और BNS की धाराओं में दर्ज किया केस

नई दिल्ली। दिल्ली धमाके के बाद गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर हाई लेवल बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में गृह सचिव गोविंद मोहन, डायरेक्टर आईबी तपन डेका , दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोल्चा और डीजी एनआईए मौजूद।. . .

नई दिल्ली। दिल्ली धमाके के बाद गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर हाई लेवल बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में गृह सचिव गोविंद मोहन, डायरेक्टर आईबी तपन डेका , दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोल्चा और डीजी एनआईए मौजूद। जम्मू कश्मीर के डीजीपी भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े हुए हैं। सभी आला अधिकारियों से गृहमंत्री अब तक की जांच की जानकारी लेंगे। कहां-कहां से ब्लास्ट मामले के तार जुड़ रहे हैं उसकी पूरी अपडेट दी जाएगी। आगे किस तरह से जांच एजेंसी काम कर रही है उसको लेकर भी ब्रीफ किया जाएगा।

आतंकी हमला था लाल किले के पास हुआ धमाका


राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास कल शाम 7 बजे चलती कार में जोरदार धमाका हुआ। इस आतंकी हमले पर पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए UAPA, Explosives Act और भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि कोतवाली थाने में UAPA की धारा 16 और 18, विस्फोटक अधिनियम और BNS की अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। दिल्ली में 14 साल बाद फिर धमाका हुआ। एक चलती क्रेटा कार में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सोमवार की शाम 6 बजकर 52 मिनट पर जोरदार धमाका हुआ, जिससे 2 महिलाओं सहित 9 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन लोग क्रेटा कार सवार हैं, जिनके शव के परखच्चे उड़ गए। तीन गंभीर घायल बताए जा रहे हैं।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- जल्द सच आएगा सामने

धमाके के तुरंत बाद गृहमंत्री अमित शाह ने लोक नायक हॉस्पीटल में जाकर घायलों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हम इसकी जांच कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि हम बहुत जल्द विस्फोट के कारणों का पता लगा लेंगे। विस्फोट की सूचना मिलने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे फोन किया। कल गृह मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक होगी।

पुलिस आयुक्त ने क्या कहा

दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने बताया कि शाम करीब 6 बजकर 52 मिनट पर एक क्रेटा कार धीमी गति से चलते हुए रेड लाइट पर आकर रुक गई। इस दौरान उसमें तेज धमाका हुआ। धमाके से आसपास मौजूद वाहनों के परखच्चे उड़ गए। मौके पर एफएसएल, एनआईए और पुलिस की टीमें तुरंत पहुंची, जिन्होंने जांच शुरू कर दी है।

Web Stories
 
केले में काली मिर्च मिलाकर खाने से क्या होता है? घर को बुरी नजर से बचाने के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स उत्पन्ना एकादशी पर इस स्तोत्र का पाठ करने से होगी तरक्की बच्चों को मोबाइल की लत से कैसे दूर करें? सर्दियों में शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए खाएं ये चीजें