Home » देश » दिल्ली ब्लास्ट केस में एनआईए का एक्शन, बिहार और हरियाणा में 22 ठिकानों पर छापेमारी, हथियार तस्करी नेटवर्क बेनकाब

दिल्ली ब्लास्ट केस में एनआईए का एक्शन, बिहार और हरियाणा में 22 ठिकानों पर छापेमारी, हथियार तस्करी नेटवर्क बेनकाब

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए ) ने दिल्ली ब्लास्ट केस से जुड़ी एक बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा करते हुए गुरुवार को तीन राज्यों में एक साथ कार्रवाई की। जांच एजेंसी ने दिल्ली, बिहार और हरियाणा में कुल 22. . .

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए ) ने दिल्ली ब्लास्ट केस से जुड़ी एक बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा करते हुए गुरुवार को तीन राज्यों में एक साथ कार्रवाई की। जांच एजेंसी ने दिल्ली, बिहार और हरियाणा में कुल 22 ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश से बिहार के विभिन्न जिलों में गैर-कानूनी हथियारों की तस्करी के नेटवर्क की जांच से जुड़ी है।
अधिकारियों के अनुसार, एनआईए की टीमें सुबह से ही कई जिलों में तलाशी अभियान चला रही हैं। यह तलाशी उस मामले का हिस्सा है जिसमें यूपी से बिहार तक हथियारों की सप्लाई किए जाने की जानकारी सामने आई थी। एजेंसी ने छापेमारी के दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और सबूत कब्जे में लिए हैं। माना जा रहा है कि ये नेटवर्क आतंकी गतिविधियों को समर्थन देने में शामिल था।
सूत्रों के अनुसार, एनआईए की अलग-अलग टीमों ने तड़के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की। फिलहाल किसी भी गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। एनआईए की ओर से बताया गया है कि इस कार्रवाई से जुड़े विस्तृत तथ्य बाद में साझा किए जाएंगे।

Web Stories
 
नाक-कान छिदवाते समय याद रखें ये जरूरी बातें ये हैं Javed Jaffrey की 7 बेहतरीन फिल्में सर्दियों में विटामिन डी क्यों जरूरी है? जानें बार-बार हेयर ट्रीटमेंट करवाने से हो सकते हैं ये नुकसान घर में इस दिशा में घड़ी लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली