Home » देश » दिल्ली ब्लास्ट मामले में देशभर में एनआईए का ऐक्शन शुरू : 500 से ज्यादा जगह रेड, 50 अफसरों की 10 टीमें कर रही जांच

दिल्ली ब्लास्ट मामले में देशभर में एनआईए का ऐक्शन शुरू : 500 से ज्यादा जगह रेड, 50 अफसरों की 10 टीमें कर रही जांच

नई दिल्ली । लाल किला बम धमाके की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( एनआईए ) ने शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक एनआईए को दिल्ली पुलिस से केस डायरी ट्रांसफर नहीं हो सकी है, लेकिन तफ्तीश शुरू कर दी. . .

नई दिल्ली । लाल किला बम धमाके की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( एनआईए ) ने शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक एनआईए को दिल्ली पुलिस से केस डायरी ट्रांसफर नहीं हो सकी है, लेकिन तफ्तीश शुरू कर दी है। जांच का जिम्मा एनआईए के उन तेजतर्रार अधिकारियों को दिया गया है, जिन्हें 22 अप्रैल को जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की जांच में लगाया गया था। साजिश की जड़ तक पहुंचने के लिए एनआईए के करीब 50 अधिकारियों को लगाया गया है। इनमें 10-10 अधिकारियों की 10 टीमें बनाई गई हैं।

दिल्ली ब्लास्ट केस में जांच तेज

जांच एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने वाइट कॉलर आतंकवादी गतिविधि के आरोप में जिन आठ को गिरफ्तार किया था, जिनमें तीन डॉक्टर भी शामिल हैं, एनआईए की टीम अब कश्मीर में उनसे पूछताछ में शामिल हो गई है। उम्मीद है कि जल्द ही यह केस जम्मू-कश्मीर पुलिस से एनआईए की दो टीमें काम शुरू कर चुकी हैं। सूत्रों का कहना है कि पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए आरोपियों को एनआईए अपने अंडर लेगी।

कश्मीर में पूछताछ, यूपी-हरियाणा में भी टीमें एक्टिव

पहले कश्मीर में पूछताछ की जाएगी, फिर जरूरत पड़ने पर दिल्ली लाया जाएगा। यहां लाई डिटेक्टर टेस्ट, हैंडराइटिंग और वॉयस सैंपल लिए जाएंगे। एनआईए की दो अन्य टीमें हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस से भी संपर्क करेंगी, ताकि सबूतों और आरोपियों को अपने अंडर में लिया जा सके। जम्मू और कश्मीर पुलिस की ओर से जब्त करीब तीन हजार किलो विस्फोटक समेत सभी सबूत एनआई के हवाले किए जाएंगे।

500 से ज्यादा जगह की गई रेड

आशंका है कि फरीदाबाद से जब्त तीन हजार किलो विस्फोटक के अलावा अन्य जगहों पर भी विस्फोटक सामग्री प्लांट की गई हो सकती है, खोजबीन जारी है। इसी आतंकी मॉड्यूल से जुड़े स्लीपर सेल और ओजीडब्ल्यू के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को बड़ा ऐक्शन लिया है प्रतिबंधित संगठन जमात- ए-इस्लामी से जुड़े संदिग्धो के अनंतनाग, बडगाम, शोपियां, बांदीपोरा, पुलवामा, गांदरबल, अवंतीपोरा, सोपोर और कुलगाम में 200 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई। एनआईए अब जांच कर रही है कि इसके तार पाकिस्तान से जुड़े हैं या नहीं।

Web Stories
 
प्री-डायबिटीज के शुरुआती लक्षण क्या हैं? गर्भवती महिलाएं डाइट में शामिल करें ये हेल्दी चीजें शहद में भीगे बादाम खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां बढ़ते वजन को कंट्रोल करने के लिए अपनाएं ये असरदार टिप्स रोजाना 30 मिनट इंटरवल वॉक करने से क्या होता है?