Home » मनोरंजन » दिशा पाटनी बनेंगी इमरान हाशमी की नई रोमांटिक जोड़ी, ‘आवारापन 2’ में दिखेगा प्यार और एक्शन का तड़का

दिशा पाटनी बनेंगी इमरान हाशमी की नई रोमांटिक जोड़ी, ‘आवारापन 2’ में दिखेगा प्यार और एक्शन का तड़का

बॉलीवुड के रोमांस किंग इमरान हाशमी जल्द ही एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं, और इस बार उनके साथ रोमांस फरमाएंगी दिशा पाटनी। फिल्म ‘आवारापन 2’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने फैंस. . .

बॉलीवुड के रोमांस किंग इमरान हाशमी जल्द ही एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं, और इस बार उनके साथ रोमांस फरमाएंगी दिशा पाटनी। फिल्म ‘आवारापन 2’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।

यह पहली बार होगा जब इमरान और दिशा स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे, और माना जा रहा है कि इनकी केमिस्ट्री फिल्म का सबसे बड़ा हाइलाइट हो सकती है।

इमरान हाशमी ने जन्मदिन पर दिया फिल्म का तोहफा

इमरान हाशमी ने अपने 46वें जन्मदिन के मौके पर फैंस को खास तोहफा दिया है। उन्होंने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आवारापन 2’ का टीजर जारी किया और साथ ही फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा हटा दिया।

विक्रम भट्ट की डायरेक्शन में बनेगी फिल्म

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी एक बार फिर विक्रम भट्ट संभालेंगे। दिशा पाटनी को फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट किया गया है।

फिल्म में इमरान एक बार फिर अपने चर्चित किरदार शिवम् पंडित के रोल में नजर आएंगे। हालांकि दिशा पाटनी के किरदार को लेकर मेकर्स ने फिलहाल सस्पेंस बनाए रखा है।

सितंबर से शुरू होगी शूटिंग

फिल्म की शूटिंग सितंबर के आखिरी हफ्ते या अक्टूबर की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है। जल्द ही मेकर्स इस फिल्म को लेकर आधिकारिक घोषणा भी कर सकते हैं।

दिशा का वर्कफ्रंट भी है व्यस्त

दिशा पाटनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इस समय ‘वेलकम टू द जंगल‘ और विशाल भारद्वाज की एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह शाहिद कपूर के साथ कैमियो करती दिखेंगी।