दिसंबर में होंगे 3 बड़े बॉक्स ऑफिस क्लैश : प्रभास की सालार से होगी शाहरुख की डंकी की टक्कर, रणवीर और विक्की कौशल की फिल्में भी टकराएंगीं
मुंबई। साल 2023 का दिसंबर एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि उस महीने शाहरुख की डंकी, प्रभास की सालार समेत कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। ज्यादा फिल्में एक ही महीने में रिलीज होने से 3 बड़े बॉक्स ऑफिस क्लैश भी देखने मिलेंगे।
एक नजर दिसंबर रिलीज और उस महीने होने वाले बड़े क्लैश पर-
दिसंबर में रिलीज होंगी 7 बड़ी फिल्में
डंकी
सालार
मैरी क्रिसमस
योद्धा
एनिमल
सैम बहादुर
आर्जीज
ऑपरेशन वैलेंटाइन
महीने की शुरुआत 1 दिसंबर को रिलीज हो रहीं 2 फिल्मों एनिमल और सैम बहादुर से होगी। फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल लीड रोल में हैं। फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा हैं, जो अर्जुन रेड्डी (तेलुगु) और कबीर सिंह (हिंदी) के लिए जाने जाते हैं।
फिल्म सैम बहादुर, मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी बायोपिक है। फिल्म में विक्की कौशल, सैम मानेकशॉ के रोल में हैं। उनके अलावा फिल्म में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदारों में हैं।
दूसरा क्लैश 8 दिसंबर को 3 फिल्मों के बीच होगा, जिनमें योद्धा, मैरी क्रिसमस और ऑपरेशन वैलेंटाइन शामिल हैं। फिल्म योद्धा को पहले 15 दिसंबर को रिलीज किया जाना था, हालांकि इसे प्रीपोन कर 8 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। सागर अंबर और पुष्कर ओझा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी और राशी खन्ना लीड रोल में हैं। इसका क्लैश कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की थ्रिलर फिल्म मैरी क्रिसमस से होगा। मैरी क्रिसमस को श्रीराम राघवन डायरेक्ट कर रहे हैं। तीसरी फिल्म ऑपरेशन वैलेंटाइन में मानुषी छिल्लर और वरुण तेज हैं।
दिसंबर का सबसे बड़ा क्लैश 22 दिसंबर को फिल्म डंकी और सालार के बीच होगा। दोनों ही फिल्मों का बज है और दोनों ही बड़ी स्टारकास्टिंग वाली बिग बजट फिल्में हैं। फिल्म डंकी को राजकुमार हीरानी ने डायरेक्ट किया है, जिसमें शाहरुख खान और तापसी पन्नू लीड रोल में हैं। इस साल रिलीज हुईं शाहरुख की फिल्में पठान और जवान जबरदस्त हिट रहीं, ऐसे में डंकी से भी काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। वहीं दूसरी तरफ साउथ स्टार प्रभास स्टारर फिल्म सालार है।
सबसे पहले सालार को 14 अप्रैल 2022 में रिलीज किया जाना था, हालांकि KGF2 से हो रहे क्लैश से बचने के लिए इसकी रिलीज टाल दी गई थी। फिर इसे 28 सितंबर को रिलीज किया जाने वाले था, लेकिन अब मेकर्स इसे 22 दिसंबर को रिलीज करेंगे। इस फिल्म को केजीएफ डायरेक्टर प्रशांत नील ही डायरेक्ट कर रहे हैं।
Comments are closed.