मालदा। मालदा टाउन स्टेशन के रेलवे प्लेटफार्म पर सीढ़ी से उतरने के दौरान गिर जाने से एक वृद्ध की मौत हो गई। जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सुमन प्रसाद साहा (60) था। वह दक्षिण दिनाजपुर के गंगारामपुर के नया बाजार इलाके के रहने वाले था। मृतक के बेटे तुलसी प्रसाद ने बताया कि उनके उत्तर प्रदेश में सपरिवार एक संबंध के घर गए थे और फरक्का एक्सप्रेस से लौटे थे। मालदा टाउन स्टेशन पर सीढ़ी से उतरने के दौरान गिर जाने से उनकी मौत हो गई।
Comments are closed.