Home » असम » दुखद खबर : असम के मशहूर गायक जुबिन गर्ग का निधन, स्कूबा डाइविंग करते हुए गई जान

दुखद खबर : असम के मशहूर गायक जुबिन गर्ग का निधन, स्कूबा डाइविंग करते हुए गई जान

असम के मशहूर गायक और संगीतकार जुबिन गर्ग की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. वे नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में हिस्सा लेने सिंगापुर गए थे, जहां पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा हो गया. इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बेहोशी की. . .

असम के मशहूर गायक और संगीतकार जुबिन गर्ग की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. वे नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में हिस्सा लेने सिंगापुर गए थे, जहां पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा हो गया. इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी है.

स्कूबा डाइविंग के दौरान गई जान

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक उनका निधन हो चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूबा डाइविंग के दौरान वे समुद्र में हादसे का शिकार हो गए. सिंगापुर पुलिस ने उन्हें पानी से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां आईसीयू में डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

उत्तर-पूर्व भारत की आवाज़

उत्तर-पूर्व भारत की आवाज़ कहे जाने वाले जुबिन गर्ग आज देश-दुनिया में अपनी गायकी और संगीत से अलग पहचान बना चुके हैं. असम से आने वाले जुबिन ने सिर्फ क्षेत्रीय संगीत तक खुद को सीमित नहीं रखा, बल्कि हिंदी और अन्य भाषाओं में भी गाकर पूरे भारत में लोकप्रियता हासिल की. उन्हें लोग प्यार से असम का “रॉकस्टार” कहा जाता था.

जुबिन गर्ग का परिचय

जुबिन गर्ग का परिचय पूरा नाम: जुबिन गर्ग (Zubeen Garg) जन्म: 18 नवंबर 1972, जोरहाट, असम पेशा: गायक, संगीतकार, अभिनेता, निर्देशक और लेखक भाषाएं: असमिया, हिंदी, बंगाली सहित कई अन्य भाषाओं में गायन पहचान: बॉलीवुड फिल्म गैंगस्टर (2006) का सुपरहिट गाना “या अली” जुबिन गर्ग को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाला ट्रैक रहा. संगीत करियर जुबिन गर्ग अब तक हजारों गाने रिकॉर्ड कर चुके हैं और विभिन्न भाषाओं में उनके कई एलबम भी रिलीज़ हुए हैं.


असमिया म्यूजिक इंडस्ट्री में वे सबसे बड़े स्टार

असमिया म्यूजिक इंडस्ट्री में वे सबसे बड़े स्टार माने जाते हैं. उनका फोक और मॉडर्न म्यूज़िक का अनोखा मेल श्रोताओं को खासा पसंद आता है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी उन्होंने अपनी दमदार आवाज़ से जगह बनाई है. व्यक्तिगत जीवन जुबिन गर्ग की शादी गरिमा सैकिया से हुई है, जो एक फैशन डिजाइनर हैं. संगीत के अलावा वे समाजसेवा और एक्टिविज़्म में भी सक्रिय रहते हैं और कई बार सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं. अवॉर्ड्स और सम्मान जुबिन को असम और भारत दोनों स्तरों पर कई पुरस्कार मिल चुके हैं. उनकी आवाज़ और संगीत ने नॉर्थ ईस्ट की सांस्कृतिक पहचान को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाया है.