Home » लेटेस्ट » दुखद हादसा, टैंकर के धक्के से युवक की मौत, एक घायल

दुखद हादसा, टैंकर के धक्के से युवक की मौत, एक घायल

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट थाना के समीप करीब छह बजे सुबह 48 नम्बर एशियान हाईवे पर टैंकर के धक्के से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। मृतक का नाम राकेश सूत्रधर (31) था और. . .

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट थाना के समीप करीब छह बजे सुबह 48 नम्बर एशियान हाईवे पर टैंकर के धक्के से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। मृतक का नाम राकेश सूत्रधर (31) था और घायल का नाम विप्लव सूत्रधर है। दोनों मदारीहाट सुभाषनगर के चार नम्बर वार्ड के रहने वाले थे। एक शादी में शामिल होने के बाद दोनों स्कूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान दो यह दुर्घटना हो गई और राकेश के ऊपर से टैंकर गुजर गया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई
जानकारी के अनुसार, घटना के बाद टैंकर स्कूटी को करीब आधा किलोमीटर घसीटते हुए ले गया। पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान