अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट थाना के समीप करीब छह बजे सुबह 48 नम्बर एशियान हाईवे पर टैंकर के धक्के से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। मृतक का नाम राकेश सूत्रधर (31) था और घायल का नाम विप्लव सूत्रधर है। दोनों मदारीहाट सुभाषनगर के चार नम्बर वार्ड के रहने वाले थे। एक शादी में शामिल होने के बाद दोनों स्कूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान दो यह दुर्घटना हो गई और राकेश के ऊपर से टैंकर गुजर गया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई
जानकारी के अनुसार, घटना के बाद टैंकर स्कूटी को करीब आधा किलोमीटर घसीटते हुए ले गया। पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है।
Comments are closed.