Home » खेल » दून प्रीमियर लीग का रोमांच चरम पर : देखने को मिल रहा है रनों की बरसात और गेंदबाजों का जलवा

दून प्रीमियर लीग का रोमांच चरम पर : देखने को मिल रहा है रनों की बरसात और गेंदबाजों का जलवा

सिलीगुड़ी। दून हेरिटेज स्कूल सिलीगुड़ी द्वारा आयोजित वार्षिक इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट ”दून प्रीमियर लीग” के तीसरे दिन का खेल रोमांच, जोश और धमाकेदार प्रदर्शन से भरपूर रहा। दिनभर खेले गए दो मुकाबलों में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने अपने शानदार. . .

सिलीगुड़ी। दून हेरिटेज स्कूल सिलीगुड़ी द्वारा आयोजित वार्षिक इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट ”दून प्रीमियर लीग” के तीसरे दिन का खेल रोमांच, जोश और धमाकेदार प्रदर्शन से भरपूर रहा। दिनभर खेले गए दो मुकाबलों में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने अपने शानदार खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया। एक ओर जहां दून हेरिटेज स्कूल ने रॉयल एकेडमी को मात दी, वहीं दूसरी ओर जी.डी. गोयंका ने ओलिविया एनलाइटेंड इंग्लिश स्कूल को एकतरफा मुकाबले में धूल चटाई।

पहला मुकाबला : दून हेरिटेज स्कूल बनाम रॉयल एकेडमी

दिन के पहले मैच में रॉयल एकेडमी की टीम दून हेरिटेज स्कूल की सटीक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाई और अंतिम ओवर में 122 रनों पर ऑल आउट हो गई। दून हेरिटेज के निकाश छेत्री ने कहर बरपाते हुए 4 विकेट झटके और विपक्षी टीम की लय पूरी तरह बिगाड़ दी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दून हेरिटेज की टीम की शुरुआत भले धीमी रही, लेकिन एम.डी. सिराज ने तूफानी अंदाज़ में महज़ 33 गेंदों में नाबाद 95 रन ठोककर मुकाबले को एकतरफा बना दिया।
उनकी विस्फोटक पारी ने टीम को शानदार जीत दिलाई, जबकि निकाश छेत्री को उनकी उम्दा गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरा मुकाबला: जी.डी. गोयंका बनाम ओलिविया एनलाइटेंड इंग्लिश स्कूल

दूसरे मैच में जी.डी. गोयंका ने बल्लेबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 250/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
टीम के स्टार बल्लेबाज सिद्धांत लोहिया ने केवल 65 गेंदों में 112 रन की धमाकेदार पारी खेली और विपक्षी गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किए। बड़े लक्ष्य के दबाव में ओलिविया एनलाइटेंड इंग्लिश स्कूल की टीम मात्र 66 रन पर सिमट गई।
जी.डी. गोयंका के कप्तान ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया और सिर्फ 9 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।
शानदार शतक जमाने वाले सिद्धांत लोहिया को मैन ऑफ द मैच से नवाज़ा गया।
कुल मिलाकर, दून प्रीमियर लीग का तीसरा दिन रोमांच, रनों की बरसात और गेंदबाजों के कहर से भरपूर रहा। दर्शकों ने हर चौके-छक्के के साथ क्रिकेट के इस शानदार उत्सव का जमकर आनंद उठाया!

Web Stories
 
रोजाना 30 मिनट इंटरवल वॉक करने से क्या होता है? किडनी स्टोन के इन लक्षणों को भूलकर भी न करें इग्नोर टीवी की बहू Anita Hassanandani की ग्लैमर अदाएं Chanakya Niti: व्यक्ति को महान बनाती हैं ये आदतें वृश्चिक संक्रांति पर ये उपाय करने से बदल जाएगी लाइफ