Home » कुछ हटकर » देश की सबसे सुंदर रानी का महिला क्रिकेटरों संग डिनर, साड़ी में दिखाई सुंदरता, राधिकाराजे के शाही रूप पर आया दिल

देश की सबसे सुंदर रानी का महिला क्रिकेटरों संग डिनर, साड़ी में दिखाई सुंदरता, राधिकाराजे के शाही रूप पर आया दिल

बड़ौदा। ​बड़ौदा की महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ ने अपने शाही महल में यूपी वॉरियर्स टीम के लिए डिनर रखा। जहां खिलाड़ियों का शाही अंदाज में स्वागत हुआ, तो महारानी की देसी अदा भी दिल जीत गईं। रंग- बिरंगी साड़ी में महारानी. . .

बड़ौदा। ​बड़ौदा की महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ ने अपने शाही महल में यूपी वॉरियर्स टीम के लिए डिनर रखा। जहां खिलाड़ियों का शाही अंदाज में स्वागत हुआ, तो महारानी की देसी अदा भी दिल जीत गईं। रंग- बिरंगी साड़ी में महारानी इतनी सुंदर और स्टनिंग लगीं कि नजरें उन पर ही टिक गईं।


महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ का साड़ी लुक

बड़ौदा की महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ न सिर्फ अपने बड़े-से महल लक्ष्मी विलास पैलेस को लेकर चर्चा में रहती हैं, बल्कि उनका स्टाइल भी लोगों का दिल जीत लेता है। हाल ही में महारानी का महिला क्रिकेटरों के साथ शाही रूप देखने को मिला, जहां वह सारी लाइमलाइट चुरा ले गईं। दरअसल, महारानी ने अपने महल में यूपी वॉरियर्स टीम के लिए शाही डिनर रखा। जिसमें पूरी टीम अपनी जर्सी पहनकर आई, तो राधिकाराजे का साड़ी में अंदाज बेहद खूबसूरत लगा।
​फोर्ब्स की लिस्ट में भारत की सबसे सुंदर रानी का टैग पाने वाली महारानी ने इवेंट के लिए कलरफुल साड़ी को सिलेक्ट किया और हमेशा की तरह उसे क्लासी तरीके से ड्रैप किया। जिसे कम एलिमेंट्स के साथ स्टाइल करके भी वह अपने शाही ठाठ दिखा गईं। आप भी अगर साड़ी में खुद को महारानी वाली वाइब्स देना चाहते हैं, तो उनके इस लुक से आइडिया ले सकते हैं। वो कैसे, चलिए जानते हैं।


साड़ी में सबसे अलग दिखीं महारानी

वैसे तो महारानी राधिकाराजे का देसी रूप हमेशा ही बेस्ट लगता है, लेकिन इस रूप में वह रॉयल एलिगेंस और मॉडर्न आर्ट का खूबसूरत मेल दिखा गईं। जिसके फैब्रिक में आती हल्की शाइन और स्मूद फॉल इसे सिल्क ब्लेंड/आर्ट सिल्क जैसे फील देता है। फैब्रिक के स्ट्रक्चर्ड होने की वजह से साड़ी अच्छे तरह से ड्रैप हो रही है और लंबे समय तक शेप में रही। ऐसे में उनका इसे पहना फॉर्मल डिनर के लिए परफेक्ट डिसीजन साबित हुआ और वह सबसे अलग दिखीं।


कुछ ऐसा है डिजाइन


राधिकाराजे की साड़ी की डीटेल्स पर गौर करें, तो इसमें ब्लू, ग्रीन, येलो और ऑरेंज टोन का प्रिटेंड डिजाइन बना हुआ है। कहीं- कहीं पर पिंक फ्लावर भी बने हैं, जो कलरफुल एलिमेंट को बढ़ाते हैं। ऐसे में प्रिंट बोरिंग न लगकर पेंटिंग जैसा खूबसूरत फील देता है। अब भले ही साड़ी पर कोई सितारे या हैवी कढ़ाई नहीं है, लेकिन सारे कलर्स का मिक्स पैटर्न ही इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है। जहां बॉर्डर पर येलो और ग्रीन से दिया स्प्रे पेंटिंग जैसा टच कमाल का लगा।


ब्लाउज ने किया साड़ी के कलर्स को बैलेंस


साड़ी में भले ही कई सारे कलर्स क्यों न हो, लेकिन इसे क्लासी बनाने के लिए उन्होंने रॉयल ब्लू कलर का ब्लाउज पहना। जिसकी नेकलाइन को कॉलर डीटेलिंग देकर फ्रंट में वी कट दिया, तो स्लीव्स को हाफ रखा। जिसे ओपन पल्लू के साथ ड्रैप करके उन्होंने स्टाइल किया और दूसरे कंधे पर पल्लू ओढ़ लिया। जहां ब्लाउज साड़ी के कलर्स को खूबसूरती से बैलेंस कर गया।


जूलरी लगी क्लासी


जब बारी स्टाइलिंग की आई, तो भी महारानी ने ज्यादा कुछ न करते हुए इसे सटल तरीके से स्टाइल किया। उन्होंने वाइट कलर के दो कंगन एक हाथ में पहने, तो दूसरे में घड़ी नजर आई। वहीं, स्टनिंग ड्रॉप इयररिंग्स डालकर जूलरी को पूरा किया। जितना ही महारानी राधिकाराजे के लुक की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए काफी लगा।


बिंदी और सॉफ्ट ग्लैम मेकअप से दिया फाइनल टच


यही नहीं महारानी ने अपने हेयर और मेकअप को भी सिंपल रखा। जिससे साड़ी का प्रिंट हाइलाइट होता है। उन्होंने सॉफ्ट पिंक लिप्स के साथ अपनी आंखों को आइलाइनर लगाकर हाइलाइट किया, तो बालों को हल्का वैवी टच में रखा। वहीं, माथे पर छोटी- सी बिंदी लगाई। कुल मिलाकर उनका ये साड़ी लुक पावर, कॉन्फिडेंस और एलिगेंस की परफेक्ट रिप्रेजेंटनश दिखा गया।
वहीं, पूरी यूपी वॉरियर्स टीम अपनी जर्सी के साथ अपने- अपने कंफर्ट के हिसाब जींस या फिर ट्राउजर पहने नजर आईं।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम