नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सीडीएस बिपिन रावत सहित सभी 13 लोगों को आज आखिरी विदाई दी जा रही है। सबसे पहले आज बिपिन रावत का पार्थिव शरीर बेस हॉस्पिटल से उनके आवास लाया गया। यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेताओं ने रावत के आवास पर पहुंचकर उनके दर्शन किये हैं। ज्ञात हो कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, रामदास आठवले, कांग्रेस नेता हरिश रावत, हरियाणा के सीएम खट्टर, भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद सहित कई नेताओं ने बिपिन रावत को आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी है।
सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत सभी जवानों का अंतिम संस्कार आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। इस हादसे में जान गंवाने वाले जनरल बिपिन रावत के सलाहकार ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर का अंतिम संस्कार सुबह करीब 10:40 बजे दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर में कर दिया गया। इस मौके पर उनकी बेटी आशिना ने उन्हें अपना हीरो बताया। इस हेलीकाप्टर हादसे में जान गंवाने वाले कुछ जवानों के पार्थिव शरीर को उनके परिजनों के आग्रह पर उनके पैतिृक स्थानों पर भेजा जा गया है।
Comments are closed.