Home » लेटेस्ट » देश में आईएसआईएस मॉड्यूल का भंडाफोड़ : दिल्ली से रांची तक छापेमारी, 8 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

देश में आईएसआईएस मॉड्यूल का भंडाफोड़ : दिल्ली से रांची तक छापेमारी, 8 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, झारखंड एटीएस और रांची पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में आतंकी संगठन आईएसआईएस के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। देशभर में चल रही छापेमारी के दौरान अब तक 8 संदिग्ध आतंकवादियों को. . .

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, झारखंड एटीएस और रांची पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में आतंकी संगठन आईएसआईएस के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। देशभर में चल रही छापेमारी के दौरान अब तक 8 संदिग्ध आतंकवादियों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें रांची से पकड़ा गया अजहर उर्फ दानिश और दिल्ली से गिरफ्तार आफताब शामिल हैं।
रांची के इस्लामनगर से पकड़ा गया अजहर उर्फ दानिश
दिल्ली में दर्ज एक पुराने मामले के आधार पर रांची पुलिस और दिल्ली स्पेशल सेल ने इस्लामनगर में दबिश देकर अजहर उर्फ दानिश को गिरफ्तार किया। पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दानिश ISIS के संपर्क में था और आतंकी गतिविधियों की योजना बना रहा था।
दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों में छापेमारी
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, देशभर में 12 से अधिक जगहों पर एक साथ छापेमारी की गई है। दिल्ली से मुंबई निवासी आफताब नामक संदिग्ध आतंकी को भी पकड़ा गया है।
इन छापों में पकड़े गए संदिग्धों से गहन पूछताछ जारी है। एजेंसियों को शक है कि ये सभी मिलकर भारत में किसी बड़े आतंकी हमले की योजना बना रहे थे।
ISIS मॉड्यूल का गहरा नेटवर्क
दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने जिन संदिग्धों को पकड़ा है, उनका संबंध ISIS के डिजिटल और फिजिकल नेटवर्क दोनों से बताया जा रहा है। सूत्रों का मानना है कि ये लोग इंटरनेट के ज़रिए कट्टरपंथी विचारधारा से जुड़े थे और भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी में थे।
पूछताछ जारी, और गिरफ्तारियों की आशंका
फिलहाल गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ जारी है और कई अन्य स्थानों पर छापेमारी अभी भी चल रही है। एजेंसियां ISIS के इस मॉड्यूल से जुड़े और लोगों की तलाश में जुटी हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और अन्य एजेंसियों की इस संयुक्त कार्रवाई ने भारत में संभावित आतंकी खतरे को समय रहते नाकाम कर दिया है। देशभर में चल रही इन कार्रवाईयों से यह संकेत मिलता है कि सुरक्षा एजेंसियां किसी भी आतंकी साजिश को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं।