नई दिल्ली। देश में कोरोना की तीसरी लहर हर दिन तेज होती जा रही है। बीते 24 घंटे में 1 लाख 41 हजार 983 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। 40,816 मरीज ठीक हुए और 285 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 4 लाख 66 हजार 311 हो गई है। एक दिन में ही एक्टिव केस में एक लाख की बढ़ोतरी हुई है।
तीसरी लहर में यह लगातार दूसरा दिन है जब नए संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार गया है। इससे पहले गुरुवार को 1 लाख 17 हजार 94 केस आए थे। यानी, एक दिन में करीब 25 हजार की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
राज्यों की बात करें तो बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 40,925 केस आए हैं। इसके बाद बंगाल में 18,213 संक्रमितों की पहचान हुई है। 17,335 केस के साथ दिल्ली तीसरे नंबर पर है।
इस बीच कोरोना की बूस्टर डोज के लिए शनिवार शाम से स्लॉट बुकिंग होगी शुरू होगी। 10 जनवरी से 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को तीसरी डोज लगनी है। इसके लिए लोगों को अलग से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होगी। दो डोज लगवा चुके लोग ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं, या किसी भी वैक्सीनेशन सेंटर पर जा कर तीसरी डोज लगवा सकते हैं।
इधर उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 16 जनवरी तक सभी राजनीतिक रैलियों और विरोध प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। 16 जनवरी तक सभी स्कूल और आंगनबाड़ी सेंटर्स को भी बंद करने का आदेश दिया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ओडिशा के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर को 10 से 31 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है। दिल्ली में कोरोना केस बढ़ रहे हैं। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण 10 जनवरी को व्यवस्थाओं को लेकर एक मीटिंग करेगा।
Comments are closed.