नई दिल्ली। देश मे कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। कई दिनों से लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही। हालांकि मंगलवार को मामलों में कुछ कमी आई थी, लेकिन आज एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं उसके अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16906 नए केस सामने आए हैं। जबकि 15447 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं वहीं 45 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।
इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या 132457 है। चिंता की बात यह है कि पॉजिटिविटी दर 3.68 फीसदी बढ़ गई है। मंगलवार की तुलना में आज कोरोना के 1414 अधिक मामले सामने आए हैं। आईसीएमआर लगातार कोरोना की टेस्टिंग कर रही है। 12 जुलाई तक 867769574 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। मंगलवार को 459302 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 400 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी दर 2.92 फीसदी है। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में अभी तक कोरोना के 1941415 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 26285 लोगों की मौत हो चुकी है।
Comments are closed.