जलपाईगुड़ी। आज से यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने देश में कई बैंकों के निजीकरण के सरकार के फैसले के विरोध में दो दिवसीय बैंक हड़ताल का आह्वान किया है। केन्द्र सरकार द्वारा बैंकिंग अमेंडमेंट बिल 2021 को रद्द करने, बैंकों का निजीकरण बंद करने, कान्ट्रैक्ट व केजुअल कर्मियों की छंटाई नहीं करने और उनको स्थायीकरण की मांग पर बैंक कर्मी हड़ताल पर हैं।
बैंक हड़ताल का असर पूरे देश सहित जलपाईगुड़ी में प्रभाव पड़ा है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के अधीन नौ बैंक की यूनियनों ने गुरुवार को विभिन्न बैंकों के सामने निजीकरण के विरोध में प्रतिवाद जताया।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई है। सरकार के प्राइवेटाइजेशन को लेकर चल रही तैयारियों का विरोध करने के लिए यूएफबीयू ने हड़ताल करने का एलान किया है। गौरतलब है कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के तहत बैंकों की 9 यूनियन आती हैं। इस हड़ताल से लोगों को खासी तकलीफ होने वाली है।
बता दें कि वैसे तो इस हफ्ते के बाकी बचे चारों दिन बैंक बंद हैं, इनमें से शनिवाक को शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक के कैलेंडर के मुताबिक, यहां 18 दिसंबर शनिवार को यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी के चलते बैंकों में काम-काज नहीं होगा। जबकि, देश भर में 16,17 और 19 दिसंबर को बैंक बंद हैं।
Comments are closed.