Home » पश्चिम बंगाल » दो दिवसीय दौ़रे पर मंगलवार को सिलीगुड़ी पहुंचेंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

दो दिवसीय दौ़रे पर मंगलवार को सिलीगुड़ी पहुंचेंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

सिलीगुड़ीः मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को दो दिवसीय दौ़रे पर सिलीगुड़ी पहुंचेंगी। मुख्यमंत्री मंगलवार को हेलीकॉप्टर से सिलीगुड़ी के पास फूलबाड़ी स्थित राज्य सशस्त्र पुलिस बैरक में उतरेंगी। वहां से वह सड़क मार्ग से कंचनजंगा स्टेडियम में आयोजित सभा में. . .

सिलीगुड़ीः मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को दो दिवसीय दौ़रे पर सिलीगुड़ी पहुंचेंगी। मुख्यमंत्री मंगलवार को हेलीकॉप्टर से सिलीगुड़ी के पास फूलबाड़ी स्थित राज्य सशस्त्र पुलिस बैरक में उतरेंगी। वहां से वह सड़क मार्ग से कंचनजंगा स्टेडियम में आयोजित सभा में शिरकत करेंगी। उसके बाद पुन: शाखा सचिवालय उत्तरकन्या में रात्रि विश्राम करेंगी। अगले दिन सुबह यानी बुधवार को उत्तरकन्या से वापस पुलिस बैरक जाएंगी। वहां से वह हेलीकॉप्टर से मेघालय जाएंगी। तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी इस दौरे पर मुख्यमंत्री के साथ रहेंगे। दोनों उसी दिन हेलीकॉप्टर से उत्तरकन्या लौटेंगे व उत्तरकन्या में रात बिताने के बाद अगले दिन कोलकाता लौट जाएंगे।

Web Stories
 
हैंडसम हंक रितेश देशमुख से लें फैशन टिप्स चांदी पहनने से क्या होता है? पौष अमावस्या के दिन इस दिशा में पितरों की तस्वीर लगाने से आएंगी खुशियां ये हैं John Abraham की सुपरहिट फिल्में लंबे समय तक हेल्दी रखने के लिए अपनाएं ये उपाय