नई दिल्ली। डांसर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर धनश्री वर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं। रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने अपने एक्स-हस्बैंड क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश को लेकर फैल रही अफवाहों पर खुलकर बात की। एपिसोड में धनश्री ने उन पर लगे “धोखा देने” के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।
“यह सब अफवाहें और फालतू बातें हैं” – धनश्री
शो में जब अरबाज पटेल ने सीधे पूछा कि, “सुनने में आया था कि आपने धोखा दिया था, क्या ये सच है?”
तो धनश्री ने बिना झिझक जवाब दिया,
“यह सब फालतू बातें और अफवाहें हैं। मेरे खिलाफ जानबूझकर नेगेटिव पीआर किया गया क्योंकि लोगों को डर था कि अगर मैंने सच बोल दिया तो बहुत कुछ सामने आ जाएगा।” उन्होंने आगे कहा कि वो हर बात धीरे-धीरे सामने लाएंगी, ताकि लोग सच्चाई जान सकें।
पवन सिंह ने भी शेयर किया अपना दर्द
बातचीत के दौरान शो में मौजूद भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने भी अपनी निजी जिंदगी के संघर्षों को साझा किया। उन्होंने कहा कि वह खुद भी ऐसे ही दौर से गुजर रहे हैं और जानते हैं कि निजी ज़िंदगी में उठने वाले विवाद कैसे मानसिक रूप से प्रभावित करते हैं।
पवन बोले,
“लोग छोटी-छोटी बातों को पकड़ कर उन्हें बड़ा बना देते हैं, इसलिए बेहद सतर्क रहना जरूरी है।”
धनश्री ने पवन की बातों से सहमति जताते हुए कहा कि वो नहीं चाहती कि कोई और आहत हो, इसलिए ज़्यादा बोलने से परहेज़ करती हैं। उनका मकसद सिर्फ ये है कि सब मिलजुल कर खुश रहें और ज़िंदगी में आगे बढ़ें।
क्या है चहल-धनश्री और महवश विवाद?
धनश्री और युजवेंद्र चहल की शादी और फिर अलगाव ने पहले ही सुर्खियां बटोरी थीं। बाद में चहल और आरजे महवश की नज़दीकियों को लेकर सोशल मीडिया पर कई कयास लगाए गए। इसी दौरान कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि धनश्री ने शादी में बेवफाई की थी – जिसे अब उन्होंने खुलकर झूठ बताया है।
संघर्षों की झलक
‘राइज एंड फॉल’ का यह एपिसोड सिर्फ एक रियलिटी शो नहीं, बल्कि उन निजी संघर्षों की झलक भी था जो कैमरे के पीछे लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करते हैं। धनश्री वर्मा का बेबाक अंदाज़ और पवन सिंह का सपोर्टिव रवैया दर्शकों को भावनात्मक रूप से जुड़ने का मौका देता है।
 
				 
															 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
															 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								