Home » मनोरंजन » धर्मेंद्र या हेमा मालिनी, कौन हैं ज्यादा धनवान ? किसके पास है बड़ा साम्राज्य, नेटवर्थ की जंग में कौन निकला अमीर ?

धर्मेंद्र या हेमा मालिनी, कौन हैं ज्यादा धनवान ? किसके पास है बड़ा साम्राज्य, नेटवर्थ की जंग में कौन निकला अमीर ?

नई दिल्ली. बॉलीवुड के इस दिग्गज कपल धर्मेंद्र या हेमा मालिनी की शोहरत और कामयाबी के किस्से तो सब जानते हैं, लेकिन आज हम दिखाएंगे उनकी सफलता का दूसरा पहलू। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी, एक ऐसी जोड़ी जिसने सिनेमा के. . .

नई दिल्ली. बॉलीवुड के इस दिग्गज कपल धर्मेंद्र या हेमा मालिनी की शोहरत और कामयाबी के किस्से तो सब जानते हैं, लेकिन आज हम दिखाएंगे उनकी सफलता का दूसरा पहलू। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी, एक ऐसी जोड़ी जिसने सिनेमा के परदे पर तो जादू बिखेरा ही, बाहर की दुनिया में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई. पर क्या आप जानते हैं कि इस मशहूर जोड़ी में कौन ज्यादा धन्नासेठ है?

धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी में कौन है ज्यादा अमीर

बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक धर्मेंद्र और हेमा मालिनी न सिर्फ पर्दे पर रोमांस के लिए मशहूर रहे हैं, बल्कि असल जिंदगी में भी अपनी शख्सियत और कामयाबी से लोगों के दिलों में बसे हैं. एक तरफ हैं धर्मेंद्र, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से ‘ही-मैन’ का खिताब पाया तो दूसरी ओर हैं हेमा मालिनी, जो ‘ड्रीम गर्ल’ बनकर लाखों दिलों पर राज करती रहीं.
दोनों ने सिनेमा, राजनीति और कारोबार हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई. आज जब धर्मेंद्र की सेहत को लेकर फैंस चिंतित हैं, वहीं एक बार फिर चर्चा है इस जोड़ी की कमाई, शोहरत और उस विशाल साम्राज्य की, जो उन्होंने छह दशक की मेहनत से खड़ा किया.

हेमा मालिनी की संपत्ति 129 करोड़

हेमा मालिनी ने 2024 के चुनावों में मथुरा से अपनी उम्मीदवारी के दौरान जो हलफनामे के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति लगभग 129 करोड़ रुपये है. उनके पास 7 लक्जरी कारें हैं, जिनकी कीमत लगभग 61.53 लाख रुपये है.
वे 2.96 करोड़ रुपये की पुश्तैनी संपत्ति की मालकिन हैं. बैंक खातों में 13 लाख रुपये से ज्यादा नकद राशि भी मौजूद है. मुंबई और मथुरा में उनके नाम कई आवासीय व व्यावसायिक संपत्तियां हैं. हेमा मालिनी की आमदनी फिल्मों, विज्ञापनों, नृत्य प्रस्तुतियों और सांसद के रूप में वेतन से होती है.

‘ही-मैन’ धर्मेंद्र की नेटवर्थ 335 करोड़

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र की नेटवर्थ 335 करोड़ रुपये से 450 करोड़ रुपये के बीच है. वे 300 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं और अब भी फिल्मों व विज्ञापनों से आमदनी कर रहे हैं. फाइल फोटो.
धर्मेंद्र के पास लोनावला में 100 एकड़ का फार्महाउस, मुंबई में कई आलीशान बंगले, और लग्जरी कारों का बड़ा कलेक्शन है. वे रेस्टोरेंट बिजनेस में भी हिस्सेदार हैं और कई रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट्स से बड़ी आमदनी अर्जित करते हैं.
आखिरी बार वह साल 2024 में ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में शाहिद कपूर और कृति सेनन के साथ नजर आए थे. जल्द ही वे श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ में अगस्त्य नंदा के साथ दिखेंगे.

Web Stories
 
हाई यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए खाएं ये फूड्स चंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए करें यह 1 उपाय 15 मिनट गर्म पानी में पैर भिगोने से मिलेंगे ये गजब के फायदे इन परेशानियों से राहत के लिए रोज खाएं संतरा चेहरे से जुड़े इन संकेतों को भूल से भी न करें इग्नोर