जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी जिले में स्थित धूपगुड़ी नगर पालिका के द्वारा आज जलपाईगुड़ी में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। धूपगुड़ी महोत्सव और धूपगुड़ी पुस्तक मेले के अवसर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार की सुबह धूपगुड़ी नगर पालिका द्वारा किया गया था। इसके उद्घटान अवसर पर धूपगुड़ी नगर पालिका की अध्यक्ष भारती बर्मन, उपाध्यक्ष राजेश सिंह, धूपगुड़ी थाने के आईसी सुजय तुंगा सहित अन्य पार्षद व अधिकारी उपस्थित थे।
हालांकी सुबह के समय जलपाईगुड़ी में मूसलाधार बारिश हो रही थी, इसके बावजूद स्थानीय व आसपास के जिलों से सैकड़ों प्रतियोगी मैराथन में हिस्सा लेने पहुंचे। सड़क के किनारे खड़े स्थानीय लोगों ने तालियां बजाकर प्रतियोगियों को मैराथन में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मैराथन में बिकास भुजेल, जयंत दास विशाल छेत्री क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तीसरे विजेता रहे । प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी पड़ोसी कलिम्पोंग जिले के निवासी हैं।
बताते चलें पहला धूपगुड़ी उत्सव पहली बार 2020 में धूपगुड़ी नगर पालिका की पहल पर आयोजित किया गया था। लेकिन कोरोना के कारण पिछले दो साल से आयोजित नहीं किया जा रहा था। मगर इस साल धूपगुड़ी उत्सव और पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है और इस अवसर मैराथन दौड़ भी आयोजित किया गया।