Home » खेल » धोनी पर गावस्कर की बड़ी टिप्पणी, उनके जैसा कप्तान न कभी हुआ और न कभी भविष्य में होगा

धोनी पर गावस्कर की बड़ी टिप्पणी, उनके जैसा कप्तान न कभी हुआ और न कभी भविष्य में होगा

डेस्क। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की लीडरशिप क्षमताओं की जमकर तारीफ की है। उनका कहना है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने धोनी के नेतृत्व में मुश्किल. . .

डेस्क। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की लीडरशिप क्षमताओं की जमकर तारीफ की है। उनका कहना है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने धोनी के नेतृत्व में मुश्किल परिस्थितियों से निपटना सीख लिया है। साथ ही गावस्कर ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि धोनी जैसा कप्तान ना तो आजतक हुआ है और ना ही भविष्य में कभी होगा।
73 साल के सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव शो में कहा, “चेन्नई सुपर किंग्स को पता है कि कठिन परिस्थितियों से कैसे बाहर निकलना है। यह एमएस धोनी की कप्तानी में ही संभव हो पाया है।”
उन्होंने आगे कहा, “200 मैचों में कप्तानी करना काफी मुश्किल होता है। इतने सारे मैचों में कप्तानी करना एक बोझ है और इससे उनके प्रदर्शन पर भी असर पड़ सकता था। मगर माही अलग हैं। वह एक अलग कप्तान हैं। उनके जैसा कप्तान आज तक नहीं हुआ और भविष्य में भी उनके जैसा कप्तान नहीं होगा।”
आपको बता दें कि एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2023 का अपना अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सोमवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना है।
एमएस धोनी की उम्र कितनी है?
41 वर्ष।