जलपाईगुड़ी। रेल दुर्घटना में घायल असम के धवला इलाके के रहने वाले सफीकुल अली जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन उनके पास मोबाइल नहीं होने के कारण वह अपने घायल होने की जानकारी अपने परिजनों को नहीं दे पा रहे थे। जब रेल मंत्री को इसकी जानकारी मिली तो खुद रेल मंत्री ने आगे आकर डाक विभाग से संपर्क कर पोस्ट आफिस के कर्मी के माध्यम से घायल व्यक्ति के घर खबर देने की कोशिश की, लेकिन उनकी यह कोशिश विफल हो गई।
शुक्रवार को उसी दौरान इलाके में नमाज की तैयारी चल रही थी और यह जानकारी पाकर स्थानीय मस्जिद कमिटी की ओर से सफीकुल अली के घायल होने की खबर उसके परिजनों को माइकिंग कर दी गई। इस बारे में रेल ने ट्वीट कर जानकारी दी है।
जानकारी पाकर सफीकुल के बड़े भाई मफीदुल इस्लाम शनिवार को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचे।
Comments are closed.