अलीपुरदुआर। देश में व्यवस्था में जरुरी परिवर्तन और नशा मुक्त भारत का संदेश लेकर बिहार के चार लोग पदयात्रा पर निकले हैं। वह बिहार से उत्तर पूर्वी भारत की पदयात्रा पर निकले हैं। उनकी यात्रा 26 जनवरी को शुरू हुई और अब वे पश्चिम बंगाल होकर असम में प्रवेश कर गए हैं। शुक्रवार को सभी बारबीसा से असम के लिए रवाना हुए। उनका लक्ष्य है कि देश की व्यवस्था में स्थित कहियो को दूर किया जाए। युवा समाज की उन्नति हो और बेकार युवाओं को रोजगार दिया जाए। संविधान में पंचायत स्तर से लेकर पार्लियामेंट तक विभिन्न नियमों में परिवर्तन किया जाई। एमपी और एमएलए की पेंशन बंद कर उस राशि को किसी अन्य काम में लगाया जाए ।