जलपाईगुड़ी। नशे के रुपये जुगाड़ करने के लिए जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में चिकित्साधीन एक रोगी के परिवार को 7500 रुपए में एक यूनिट रक्त बेचने गया था जलपाईगुड़ी के दीनबाजार का का रहने वाला सावन जोशी नामक एक नशेड़ी युवक। जिसकी शिकायत ग्रीन जलपाईगुड़ी नामक एक स्वयंसेवी संस्था को मिली और पुलिस को सूचित किया। लेकिन उसके पहले ही सूचना पाकर जलपाईगुड़ी ब्लड बैंक से संस्था के लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना को लेकर बुधवार रात को हंगामा मच गया।
घटना के बारे ग्रीन जलपाईगुड़ी स्वयंसेवी संस्था के महासचिव अंकुर दास ने बताया कि वर्तमान में जलपाईगुड़ी के ब्लड बैंकों में रक्त की भारी किल्लत है। इसका लाभ लेकर अस्पताल परिसर में फिर दलाल सक्रिय हो गए हैं। बुधवार शाम क्रांति इलाके में एक रोगी के परिवार को 7500 रुपए में एक यूनिट बेचने गया था। खबर मिलने पर हमनें उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इससे पहले भी कई दलालों को हमने पुलिस के हवाले किया है। लेकिन ये कुछ दिन बाद छूट जाते हैं और फिर से धंधे में जुट जाते हैं। हमने मामले से अस्पताल प्रबंधन को अवगत कराया है। आज एक और को पकड़ा गया है, हम चाहते हैं कि इसे कड़ी सजा मिले।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीनों से रक्तदान शिविर का आयोजन नहीं होने से जलपाईगुड़ी ब्लड बैंक में रक्त की किल्लत हो गई है। प्रतिदिन यहां 50 यूनिट रक्त की जरूरत होती है, वहीं बुधवार रात ब्लड बैंक में एक यूनिट भी रक्त नहीं था।
Comments are closed.