Home » पश्चिम बंगाल » ‘नहीं मिली अनुमति तो सीएम सोरेन को लगाया फोन’, अभिषेक बनर्जी बोले- हेलिकॉप्टर रोक सकते, हौसले नहीं

‘नहीं मिली अनुमति तो सीएम सोरेन को लगाया फोन’, अभिषेक बनर्जी बोले- हेलिकॉप्टर रोक सकते, हौसले नहीं

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में सियासी माहौल उस वक्त गरमा गया, जब तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने चुनाव शुरू होने से पहले ही प्रशासनिक अड़चनों का आरोप लगाते हुए भाजपा पर निशाना साधा। रैंपुरहाट में जनसभा. . .

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में सियासी माहौल उस वक्त गरमा गया, जब तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने चुनाव शुरू होने से पहले ही प्रशासनिक अड़चनों का आरोप लगाते हुए भाजपा पर निशाना साधा। रैंपुरहाट में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनके हेलिकॉप्टर को उड़ान की अनुमति नहीं दी गई, लेकिन इससे उनका हौसला नहीं टूटा। उन्होंने साफ कहा कि वह हर हाल में जनता तक पहुंचेंगे।
अभिषेक बनर्जी ने मंच से देर से पहुंचने के लिए माफी मांगते हुए कहा कि चुनाव अभी शुरू भी नहीं हुए हैं, लेकिन विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के जरिए भाजपा ने अपनी “चालें” शुरू कर दी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके हेलिकॉप्टर को मंजूरी नहीं दी गई। उन्होंने कहा, भाजपा को लगता है कि ऐसी तरकीबों से वह रुक जाएंगे, लेकिन वह भाजपा से दस गुना ज्यादा जिद्दी हैं। उनका कहना था कि वह केवल दस लोगों को भी संबोधित करना पड़े, तब भी वह एक तृणमूल सैनिक की तरह वहां पहुंचते।

हेलिकॉप्टर विवाद की कहानी

तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अभिषेक बनर्जी के हेलिकॉप्टर को मंजूरी नहीं दी। इसके बाद उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात की। पार्टी के अनुसार, झारखंड सरकार की मदद से एक हेलिकॉप्टर की व्यवस्था की गई, जिसे आज के कार्यक्रम के लिए किराये पर लिया गया। इसी हेलिकॉप्टर से अभिषेक बनर्जी रैंपुरहाट पहुंचे।

महिलाओं की बड़ी मौजूदगी

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि देर से पहुंचने के बावजूद मैदान में बड़ी संख्या में माताएं-बहनें मौजूद थीं। उन्होंने मंच से कहा कि सिर्फ मैदान ही नहीं, बल्कि बाहर भी लोगों की भारी भीड़ थी। उन्होंने इसके लिए जनता का आभार जताया और कहा कि यही समर्थन उनकी असली ताकत है। तृणमूल नेताओं का कहना है कि प्रशासनिक अड़चनों के बावजूद लोगों का उत्साह यह दिखाता है कि जमीन पर पार्टी की पकड़ मजबूत है।
तृणमूल कांग्रेस ने इस पूरे घटनाक्रम को राजनीतिक साजिश करार दिया है और आरोप लगाया है कि भाजपा चुनाव से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। पार्टी का कहना है कि इस तरह की रुकावटें नेताओं को रोक नहीं सकतीं। अभिषेक बनर्जी ने संकेत दिया कि आने वाले दिनों में वे ऐसे हर कदम का खुलकर विरोध करेंगे और जनता के बीच लगातार मौजूद रहेंगे। बीरभूम की यह सभा राज्य की राजनीति में नए टकराव के संकेत भी दे गई।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम