Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

नाइजर के बाद एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, गैबॉन पर सेना ने किया कब्जा

- Sponsored -

- Sponsored -


नाइजर। अफ्रीका में के बाद अब गैबॉन में तख्तापलट हुआ है. यह पश्चिमी और मध्य अफ्रीकी देश है, जहां सेना ने नाइजर स्टाइल में ही तख्ता पलट को अंजाम दिया. पिछले चार साल में अब तक कई अफ्रीकी देशों को तख्ता पलट का शिकार बनाया जा चुका है. इससे पहले गिनी, सूडान, बुर्किना फासो, चाड और हाल ही में नाइजर में तख्ता पलट की बात सामने आई थी.
गैबॉन एक प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध देश है. यह अटलांटिक महासागर से घिरा है, जिसकी सीमा कैमरूम, इक्वेटोरियल, गिनी और कांगो से लगती है. यदि किसी देश से तुलना करें तो क्षेत्रफल के मामले में यह देश यूनाइटेड किंगडम से बड़ा है, जबकि अमेरिकी राज्य कोलारिडा से छोटा. हालांकि यहां का 88 प्रतिशत भाग जंगल है.यहां की मुख्य भाषा फ्रेंच बोली जाती है.
अफ्रीका के सबसे अमीर और युवा देशों में शामिल
खनिज और तेल भंडार तथा कम आबादी की वजह से गैबॉन की गिनती अफ्रीका के सबसे अमीर देशों में की जाती है. 2021 की जनगणना के मुताबिक यहां की आबादी 2.3 मिलियन थी. खास बात ये है कि अफ्रीकी देशों की तुलना में इस देश में शहरीकरण की दर सबसे अधिक है. विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक गैबॉन में यदि पांच नागरिकों में देखा जाए तो उनमें से चार नागरिक शहरी क्षेत्र में रहते हैं. लिब्रेविले और पोर्ट जेंटिल शहरों में ही देश की 60 प्रतिशत से ज्यादा आबादी रहती है. इसके अलावा गैबॉन की 50 प्रतिशत से ज्यादा आबादी की उम्र 20 वर्ष से कम है. खनिज और तेल भंडार के अलावा ये देश जैव विविधता और नेशनल पार्क के लिए विख्यात है.
एक ही पार्टी का था दबदबा
गैबॉन की राजनीति पर गैबोनीज डेमोक्रेटिक पार्टी का ही दबदबा रहा है. 1960 में फ्रांस से आजादी के बाद यहां के पहले राष्ट्रपति ल्योन एमबी बने. 1967 में उनकी मौत के बाद उमर बोंगो ने सत्ता संभाली और गैबोनीज डेमोक्रेटिक पार्टी को भंग कर, पार्टी डेमोक्रेटिक गैबोनाइज की स्थापना की. उमर बोंगो ने इसे एकल राष्ट्रीय पार्टी घोषित किया और लगातार 2009 तक सत्ता में रहे. इसके बाद उनके पुत्र उमर बोंगो ओन्डिम्बा राष्ट्रपति बन गए. तब से वह राष्ट्रपति पद पर काबिज हैं.
उमर बोंगो को सत्ता से हटाने के लिए तख्ता पलट
गैबॉन के राष्ट्रपति उमर बोंगो ओन्डिम्बा की राष्ट्रपति चुनाव में एक बार जीत के बाद ही सेना ने तख्ता पलट किया है. ऐसा माना जा रहा है कि सेना ने राष्ट्रपति को पद से हटाने के लिए यह तख्ता पलट किया है. ऐसा नहीं कि गैबॉन में पहली बार सेना ने यह हरकत की हो, इससे पहले 1964 में भी तत्कालीन राष्ट्रपति ल्योन एमबी को तख्ता पलट के दम पर सत्ता से बेदखल करने की कोशिश की गई थी, लेकिन उस वक्त सेना की यह कोशिश सफल नहीं हुई थी कई महीने की कोशिश के बाद तख्ता पलट के इस प्रयास को दबा दिया गया था और विरोधियों को जेल में डाल दिया गया था.
अफ्रीका में सबसे ज्यादा होते हैं तख्ता पलट
दुनिया में अफ्रीकी देशों में सबसे ज्यादा तख्ता पलट की घटनाएं होती हैं, हाल ही में नाइजर में तख्ता पलट की बात सामने आई थी, इससे पहले गिनी, सूडान, बुर्किना फासो आदि देशों में भी तख्ता पलट हो चुका है. आंकड़ों के लिहाज से देखें तो गैबॉन को मिलाकर अब तक अफ्रीकी देशों में कुल 216 बार तख्ता पलट का प्रयास हो चुका है, जिसमें 108 बार यह सफल और इतने ही बार असफल रहा. इसके बाद लैटिन अमेरिका का नंबर आता है, जहां अब तक 146 बार तख्ता पलट का प्रयास किया गया, जिसमें 70 बार यह सफल भी रहा. ईस्ट एशिया में 49, मिडिल ईस्ट में 44, यूरोप में 17 और साउथ एशिया में 16 बार तख्ता पलट का प्रयास हो चुका है.

 


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.