मालदा। नगरपालिका के सफाई कर्मी के ट्रैक्टर और सिविक वालंटियर की गाड़ी में टक्कर को लेकर मालदा के जे सान्याल रोड में तनाव व्याप्त हो गया। आरोप है कि कचरा फेंकने वाला ट्रैक्टर लेकर नगरपालिका का कर्मी जा था, इसी दौरान सिविक वालंटियर अपनी गाड़ी मोड़ रहा था,तभी निगम के ट्रेक्टर से हल्का धक्का लग गया। इसी को लेकर सफाई कर्मी और सिविक वालंटियर में विवाद शुरू हो गया। इसके बाद सफाई कर्मी शिवा हरिजन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
इसके खिलाफ सफाई कर्मियों ने इंग्लिश बाजार थाने के सामने कचरा फेंकने की गाड़ी लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना है पुलिस ने अनैतिक तरीके से उनके साथी को पकड़ा है। अगर उसे नहीं छोड़ा गया तो वे आन्दोलन पर उतरेंगे।
Comments are closed.