Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

नितिन गडकरी ने सिलीगुड़ी को दी बड़ी सौगात, सेवक से लेकर आर्मी कैनटेन्मेंट तक फॉर लेन के मंजूरी की राशि

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज सिलीगुड़ी को बड़ी सौगात दी। उन्होंने शिवमंदिर के पास सेवक से लेकर आर्मी कैनटेन्मेंट तक 4/6 लेन सड़क निर्माण के लिए राशि आवंटित कर दी है। नितिन गडकरी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। बता दें कि भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत इन सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।
नितिन गडकरी ने ट्वीट किया है “पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग और जलपाईगुड़ी में NH -31( नया NH- 10), के AH 02 के अंत में NH -31 पर शिवमंदिर के पास सेवक से लेकर आर्मी कैनटेन्मेंट तक खंड को 4/6 लेन ( दोनों साइड सर्विस रोड के साथ ) का बनाने के लिए 995.04 करोड़ बजट के साथ साथ स्वीकृत की गई है।” उन्होंने इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी के नेता डॉ सुकान्त मजूमदार को भी दी है।
आपको बता दें कि पिछले महीने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने सिलीगुड़ी में वर्चुअली संवाददाताओं को संबोधित किया था और बताया था कि सिलीगुड़ी के निकट बालासन से सेवक तक लगभग लगभग 12 किलोमीटर तक फोर लेन का एलिवेटेड रोड स्वीकृत करने की प्रक्रिया चल रही है। बालासन को सेवक आर्मी कैंट से जोड़ने वाली करीब 12 किलोमीटर एक हजार करोड़ रुपये की लागत से फोर लेन के सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि था कि पर्वतमाला परियोजना के तहत रोपवे, केबल कार समेत अन्य परियोजनाओं पर कार्य किए जा रहे हैं। तिनधरिया में पिछले वर्ष रोपवे का कार्य पूरा हो गया है।
एनएच-10 के मुद्दे पर बोलते हुए, गडकरी जी ने कहा था कि सेवक से रंगपो 2-लेन राजमार्ग के लिए 52 किमी के लिए डीपीआर का तैयार किया रहा है, जिसमें 1175 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
कोरोनेशन ब्रिज के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मंत्रालय 1100 करोड़ रुपये की लागत से तीस्ता नदी के किनारे 6.5 किमी लंबी 4-लेन सड़क का निर्माण करेगा।
उन्होंने ने कहा था कि सिलीगुड़ी से 9 किलोमीटर लंबी फुलबाड़ी को 4-लेन करने की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है। सड़क का निर्माण 750 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इसके अलावा बालासन ब्रिज से दार्जिलिंग मोड़, सिलीगुड़ी अंडरपास सेक्शन तक ट्रैफिक को आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार ने बालासन ब्रिज और सिलीगुड़ी अंडरपास के पुनर्विकास के लिए 600 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
उन्होंने यह भी घोषणा की थी कि दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, सिलीगुड़ी को बाकी राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे बुनियादी ढाचे से जोड़ने के लिए, एक नई 519 किलोमीटर लंबी, सिलीगुड़ी-गोरखपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस का निर्माण किया जाएगा। इसमें कुल 30,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह एक्सप्रेसवे वाराणसी, मथुरा, दिल्ली और उससे आगे तक जोड़ेगा। उन्होंने घोषपुकुर-बागडोगरा फोरलेन राजमार्ग का काम दिसंबर 2022 तक पूरा करा लिए जाने की बात कही थी।
केंद्रीय मंत्री गड़करी ने जानकारी दिया था कि अगले तीन वर्षो में बंगाल में डेढ़ लाख करोड़ रुपये रोड नेटवर्क किए जाएंगे।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.