मालदा। इंग्लिश बाजार नगरपालिका चुनाव में वार्ड तीन से खड़ी निर्दल प्रत्याशी काकोली चौधरी पर हमला करने का मामला प्रकाश में आया है, जिसे लेकर इलाके में तनाव का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार, तीन नम्बर वार्ड के ही पूर्व पार्षद पारितोष चौधरी की पत्नी काकोली चौधरी इस बार निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह चुनाव प्रचार के दौरान कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हालांकि वार्ड के रहने वाले शंकर चौधरी और उनके परिवार ने निर्दल प्रत्याशी पर हुए हमले के लिए उनके समर्थकों पर ही हमला करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार सुबह घटना मालदा के तीन नम्बर वार्ड के कृष्ण पल्ली इलाके के मनसा मन्दिर इलाके में घटी।
इस हमले के बाद निर्दलीय प्रत्याशी काकोली चौधरी बीमार पड़ गईं हैं और उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इधर मेडिकल कॉलेज में शंकर चौधरी की पत्नी रीमा चौधरी ने भी इलाज चल रहा है।
आपको बता दें कि इस बार तीन नम्बर वार्ड का तृणमूल पार्षद का पद पारितोष चौधरी संभाल रहे हैं। इस बार इस वार्ड को महिला वार्ड घोषित किया गया है। इसलिए पारितोष चौधरी चुनाव नहीं लड़ पा रहे है। मगर पार्टी ने उनकी पत्नी को भी टिकट नहीं दिया है। इस कारण तृणमूल के पूर्व पार्षद की पत्नी काकोली चौधरी निर्दल प्रत्याशी के रूप में यहां चुनाव लड़ रही हैं। पारितोष चौधरी ने बताया कि शुक्रवार सुबह कृष्ण पल्ली के मनसा मन्दिर इलाके में चुनाव प्रचार किया जा रहा था कि इसी समय शंकर चौधरी अपनी पत्नी और दोनों बेटों को लेकर उन पर और उनकी पत्नी पर हमला कर दिया। उनकी पत्नी को जमीन पर पटक बुरी तरह पीटा गया। घटना को देख कर लोगों ने गुस्सा भी दिखाया। इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया। इधर निर्दल प्रार्थी पर उलटे आरोप लगाया है इलाके की रहने वाली रीमा चौधरी ने। उनका आरोप है कि वह लोगों को अपने पक्ष में वोट देने की धमकी दे रही थीं। रवीन्द्र भवन इलाके में रास्ते के किनारे उनके पति का एक ढाबा है। उस ढाबे को चलाने के लिए निर्दल प्रत्याशी के पति ने दो लाख रुपयों की मांग की थी। इसी का प्रतिवाद करने पर हमारे ऊपर हमला किया गया। पुलिस ने बताया कि एक घटना की शिकायत दोनों पक्षों की ओर से की गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।
Comments are closed.