बुडापेस्ट । भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में 88.77 मीटर दूर भाला फेंका और फाइनल में जगह बना ली। नीरज के साथ डीपी मनु भी ग्रुप ए में हैं, जबकि ग्रुप बी में किशोर जेना एकमात्र भारतीय हैं। नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 85 मीटर से ज्यादा दूर भाला फेंकने के साथ ही पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। पेरिस ओलंपिक में जगह बनाने के लिए कम से कम 85.50 मीटर की दूरी हासिल करना जरूरी है और नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में 88.77 मीटर की दूरी हासिल की।
क्वालिफिकेशन में नीरज ग्रुप ए में थे. जहां बाकी के प्लेयर्स का 80 मीटर तक पहुंचना मुश्किल हो गया था, वहींं नीरज ने पहले ही थ्रो में अपना सीजन बेस्ट प्रदर्शन किया. 88.77 मीटर उनका इस सीजन का सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा। उनकी कोशिश वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहला गोल्ड जीतने पर है। पिछले साल वो गोल्ड जीतने से चूक गए थे। उन्हें सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा था।
डीपी मनु ने दूसरे अटेम्प्ट में फेंका 81.31 मीटर
भारतीय जैवलिन थ्रोअर ने दूसरे प्रयास में 81.31 मीटर का थ्रो किया। हालांकि वह अभी भी फाइनल में नहीं पहुंच सके हैं। फाइनल के लिए ऑटोमेटिक क्वॉलिफिकेशन मार्क 83 मीटर है।
पहले ही थ्रो किया फाइनल में मारी एंट्री
स्टार खिलाड़ी ने पहले ही अटेम्प्ट में 88.77 मीटर दूर जैवलिन थ्रो करते हुए फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया है। यही नहीं, वह टेबल में सबसे टॉप पर भी पहुंच गए हैं। यह उनका पर्सनल सीजन बेस्ट है। वह इस टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल के दावेदार हैं।
मनु ने फेंका 78.10 मीटर का थ्रो
भारत के ही डीपी मनु ने पहले चांस में 78.10 मीटर का थ्रो किया। वह अभी तक फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ नहीं कर सके हैं। इस इवेंट में उनके अलावा ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट चोपड़ा और किशोर जेना भी हिस्सा ले रहे हैं।