Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

नूंह शोभा यात्रा: वीएचपी-बजरंग दल के 51 लोगों को पूजा की अनुमति, झज्जर में भी धारा-144 लागू

- Sponsored -

- Sponsored -


चंडीगढ़। हरियाणा के नूंह में हिंदू संगठनों ने एक बार फिर से ब्रजमंडल शोभा यात्रा निकालने का ऐलान किया है. ऐसे में सोमवार सुबह नूंह के नलहड़ मंदिर में लोगों ने पूजा अर्चा शुरू की है. हालांकि, पूजा के लिए पुलिस ने केवल स्थानीय लोगों को मंदिर में जाने दिया है. सोमवार सुबह नूंह शहर के लोगों को नलहड़ मंदिर में जाने से पहले रोका गया है.
बाद में स्थानीय होने के चलते पहचान पत्र देखकर मंदिर जाने दिया गया. फिलहाल, यहां पर पुलिस का सख्त पहरा है और एंट्री प्वाइंट पर गाड़ियों की जांच की जा रही है. मीडिया को वीडियो बनाने की भी इजाजत नहीं दी गई है. लोगों को लोकल पहचान देने के बाद मंदिर में जाने की इजाजत मिली है.
नूंह शहर के 25 से 30 लोग नल्हड महादेव मंदिर पर श्रावण मास के आखिरी सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे हैं. लोगों को मंदिर से 3 किलोमीटर पहले नाके लगाकर रोक दिया गया गया है. किसी भी बाहरी शख्स को यहां पर एंट्री के आदेश नहीं हैं.
उधर, पुलिस ने अयोध्या से आए संतों को पुलिस ने गुरुग्राम-नूंह बॉर्डर पर रोका है. अयोध्या से आए संत नूंह के नलहड जाना चाहते है. संत नलहड़ शिव मंदिर में जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने फिलहाल उन्हें रोक दिया है. फिलहाल, नूंह के अलावा, सोनीपत जिले में धारा 144 लगाई गई है. साथ ही नूंह में स्कूल-कॉलेज, बैंक और ऑफिस भी बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. सरकार ने नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवाओं को भी बैन कर दिया है.
झज्जर में 2 दर्जन बजरंग दल कार्यकर्ताओं को डिटेन किया
झज्जर. नूंह में ब्रज मंडल यात्रा में शामिल होने जा रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं को बहादुरगढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया है. सेक्टर-6 स्थित देवी मंदिर में एकत्रित होकर बजरंग दल कार्यकर्ता नूंह जा रहे थे. बजरंग दल के करीब 2 दर्जन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. सभी को सेक्टर 6 थाने में लेकर पुलिस गई है. नजफगढ़ रोड़ पर स्थित बालाजी मंदिर में भी बजरंग दल कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.
50 लोग कर सकेंगे नलहड़ मंदिर में जलाभिषेक
नलहड़ शिव मंदिर ने जल अभिषेक के लिए कुछ लोगों को मिली अनुमति. विश्व हिन्दू परिषद और हिन्दू संगठनों के करीब 50 लोगों को अनुमति. पुलिस प्रशासन अपने ही वाहनों में लोगों को मंदिर लेकर जाएगा. सभी लोगों को पुलिस लाइन से लेकर जाया जाएगा. ये सभी लोग नूंह जिले के हैं. बाहरी व्यक्तियों को नहीं दी गई अनुमति. कुछ ही देर बाद पुलिस लाइन से मंदिर के लिए रवाना होंगे लोग. पुलिस ने सभी लोगों की लिस्ट की तैयार
कांग्रेस विधायक मामन खान से पूछताछ
नूंह ब्रजमंडल यात्रा पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि मामले को मुख्यमंत्री मंत्री देख रहे है. विज ने लोगों से भी अपील की है कि शान्ति बनी रहनी चाहिए. नूंह के कांग्रेस के विधायक वामन खान से पूछताछ के लिए बुलाने पर विज ने कहा कि पुलिस पूछताछ कर रही है. जिन-जिन लोगों पर भी शक है, उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है. विज ने कहा कि पुलिस को लगता होगा कि उनकी भी कोई भूमिका है, इसलिए बुलाया होगा.


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.