Home » लाइफस्टाइल » नृत्य, गायन और अबीर से मनाया गया वसंत आगमन समारोह कार्यक्रम

नृत्य, गायन और अबीर से मनाया गया वसंत आगमन समारोह कार्यक्रम

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम के 38 वें वार्ड के कुंडुपुकुर मैदान स्थित सुकांता नगर स्पोर्टिंग क्लब परिसर में वसंत आगमन समारोह का आयोजित किया गया। मंगलवार को नृत्य मंच के सदस्य काफी संख्या में एकत्रित हुए थे और नृत्य और. . .

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम के 38 वें वार्ड के कुंडुपुकुर मैदान स्थित सुकांता नगर स्पोर्टिंग क्लब परिसर में वसंत आगमन समारोह का आयोजित किया गया। मंगलवार को नृत्य मंच के सदस्य काफी संख्या में एकत्रित हुए थे और नृत्य और गायन के साथ वसंत आगमन समारोह मनाया गया है। अबीर भी साथ में खेला गया।
सिलीगुड़ी के उप महापौर एवं पार्षद रंजन सरकार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वार्ड 38 के पार्षद दुलाल दत्ता एवं नगर निगम बोर्ड के सदस्य सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे। आयोजक सदस्य ने बताया कि “स्प्रिंग फेस्टिवल का आयोजन आज संयुक्त नृत्य मंच एवं सुकांत नगर स्पोर्टिंग क्लब द्वारा किया गया है। इसमें आठ से अस्सी वर्ष तक सभी लोगों ने भाग लिया।”