Home » दुनिया » नेपाल के पीएम दहल का ट्विटर अकाउंट हैक, प्रोफाइल की जगह नजर आया BLUR अकाउंट ! मची हलचल

नेपाल के पीएम दहल का ट्विटर अकाउंट हैक, प्रोफाइल की जगह नजर आया BLUR अकाउंट ! मची हलचल

काठमांडु। इस वक्त की बड़ी खबर नेपाल से सामने आ रही है जहां पर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड का आधिकारिक ट्विटर हैंडल आज अचानक सुबह हैक हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही नेपाली सियासी खेमे में हलचल. . .

काठमांडु। इस वक्त की बड़ी खबर नेपाल से सामने आ रही है जहां पर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड का आधिकारिक ट्विटर हैंडल आज अचानक सुबह हैक हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही नेपाली सियासी खेमे में हलचल मची तो वहीं सही करने के प्रयास शुरू किए गए।
प्रोफाइल की जगह नजर आया ये
आपको बताते चलें कि, पीएम नेपाल के ट्विटर अकाउंट पर दहल की प्रोफाइल की जगह BLUR अकाउंट लिखा हुआ दिख रहा है. ब्लर प्रो टेडर्स के लिए नॉन-फंजिबल टोकन मार्केट प्लेस है. यहां पर डिजिटल और करेंसी को बढ़ाने की बात कही गई।
इस घटना पर पीएम का बयान
आपको बताते चलें कि, इस घटना पर पीएम दहल का बयान सामने आया है जिसमें ट्विटर अकाउंट पर, @PM_Nepal के अकाउंट से NFT के संबंध में एक ट्वीट को पिन किया जिसमें लिखा था, “डिजिटल पेयर्स को डिजिटल करेंसी देने की बात कही गई थी. अकाउंट के 690.1K फॉलोअर्स हैं

Web Stories
 
रोजाना तेज चलने से दूर रहती हैं ये परेशानियां Shilpa Shetty की तरह दिखेंगी हॉट, पहनें ये ड्रेसेज सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए अपनाएं ये टिप्स तुलसी से जुड़ी ये गलतियां करने से मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज किचन में ये चीजें रखने से घर में हो सकता है दरिद्रता का वास