काठमांडु। इस वक्त की बड़ी खबर नेपाल से सामने आ रही है जहां पर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड का आधिकारिक ट्विटर हैंडल आज अचानक सुबह हैक हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही नेपाली सियासी खेमे में हलचल मची तो वहीं सही करने के प्रयास शुरू किए गए।
प्रोफाइल की जगह नजर आया ये
आपको बताते चलें कि, पीएम नेपाल के ट्विटर अकाउंट पर दहल की प्रोफाइल की जगह BLUR अकाउंट लिखा हुआ दिख रहा है. ब्लर प्रो टेडर्स के लिए नॉन-फंजिबल टोकन मार्केट प्लेस है. यहां पर डिजिटल और करेंसी को बढ़ाने की बात कही गई।
इस घटना पर पीएम का बयान
आपको बताते चलें कि, इस घटना पर पीएम दहल का बयान सामने आया है जिसमें ट्विटर अकाउंट पर, @PM_Nepal के अकाउंट से NFT के संबंध में एक ट्वीट को पिन किया जिसमें लिखा था, “डिजिटल पेयर्स को डिजिटल करेंसी देने की बात कही गई थी. अकाउंट के 690.1K फॉलोअर्स हैं