Home » पश्चिम बंगाल » पंचायत चुनाव हिंसा : कूचबिहार में निर्दलीय उम्मीदवार के घर में हुई तोड़फोड़ व बमबारी, तृणमूल पर लगा आरोप

पंचायत चुनाव हिंसा : कूचबिहार में निर्दलीय उम्मीदवार के घर में हुई तोड़फोड़ व बमबारी, तृणमूल पर लगा आरोप

कूचबिहार। निर्दलीय उम्मीदवारों और उनके समर्थकों के घरों में तोड़फोड़ करने का आरोप तृणमूल पर लगा है। घटना पुंटीमारी ग्राम पंचायत के खरिजा बालाकुरा इलाके के बूथ नंबर 7/242 में हुई। घटना से इलाके में काफी तनाव फैल गया है।. . .

कूचबिहार। निर्दलीय उम्मीदवारों और उनके समर्थकों के घरों में तोड़फोड़ करने का आरोप तृणमूल पर लगा है। घटना पुंटीमारी ग्राम पंचायत के खरिजा बालाकुरा इलाके के बूथ नंबर 7/242 में हुई। घटना से इलाके में काफी तनाव फैल गया है।
कथित तौर पर बूथ संख्या 7/242 में निर्दलीय उम्मीदवार साहबी बेवा के घर पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से हमला किया गया। घरों में तोड़फोड़ के अलावा बड़े पैमाने पर बमबारी और गोलीबारी की गई। घटना की सूचना पाकर दिनहाटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की छानबीन जारी है।

Web Stories
 
नए साल के पहले दिन इस स्त्रोत का पाठ करने से होगी तरक्की लोबिया की दाल खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां घनी आइब्रो के लिए आजमाएं ये इफेक्टिव उपाय रोजाना चिलगोजे खाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे थायरॉइड से जुड़े इन लक्षणों को इग्नोर करना पड़ सकता है भारी