Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

पंचायत चुनाव को ध्यान में रखकर तृणमूल कांग्रेस के हुसैनपुर बूथ कमेटी का गठन

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। तृणमूल में रहना है तो एक मंच पर एकजुट रहना पड़ेगा’ बूथ कमेटी की बैठक से पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष सुधीर दास ने ऐसा कहा। कुछ महीनों के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आ रहे हैं। राजनीतिक अखाड़े में विभिन्न राजनीतिक दल उतर चुके हैं। हरिश्चंद्रपुर-1 ब्लॉक के कुशीदा ग्राम पंचायत के हुसैनपुर बूथ में बुधवार को पंचायत चुनाव में भाजपा, कांग्रेस व माकपा को पटखनी देने की शपथ के साथ तृणमूल बूथ कमेटी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से बूथ कमेटी का गठन कर प्रत्याशियों के नाम का चयन किया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष सुधीर दास ने बताया कि 1 मार्च को दिन के समय तीन सौ से अधिक लोगों की मौजूदगी में हुसैनपुर बूथ कमेटी का गठन किया गया। लेकिन पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने विधायक निहार रंजन घोष और पीके टीम के पास झूठे आरोप लगाते हुए कहा कि रात के अंधेरे में बूथ कमेटी का गठन किया गया। विधायक के निर्देश पर दूसरी बार बूथ कमेटी का गठन किया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष सुधीर दास ने कहा कि शिकायतकर्ता इमरान हुसैन, सद्दाम अली, जुनैद अली, लिटन अली और रेजो अली को बार-बार बैठक में आने के लिए कहा गया लेकिन उनमें से कोई भी बैठक में शामिल नहीं हुआ। वे दूसरी जगह बैठक बुलाकर कुछ लोगों के साथ गड़बड़ी करने की कोशिश कर रहे थे। वे पार्टी में रहकर विपक्ष की तरह काम कर रहे हैं।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.