कूचबिहार। तूफानगंज का बालाभूत इलाका पंचायत चुनाव से पहले गरमा गया है। माकपा और तृणमूल के बीच हुई झड़प में दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हो गये हैं। घटना तूफानगंज के बालाभूत ग्राम पंचायत के दक्षिण बालाभूत इलाके में रविवार रात को हुई। घायलों को रेस्क्यू कर तुफानगंज महकमा अस्पताल ले जाया गया। रात में सूचना मिलने पर तूफानगंज थाने की भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।
पता चला है कि कल बालाभूत ग्राम पंचायत में माकपा कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई थी। माकपा की कार्यकर्ता बैठक के खत्म होते ही स्थानीय तृणमूल के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में जवाबी मार्च निकाला। आरोप है कि उस मार्च के बाद से तृणमूल कार्यकर्ताओं ने माकपा कार्यकर्ताओं के घरों पर पथराव और ईंटें फेंकने लगे। इसको लेकर दो गुटों के कार्यकर्ताओं में मारपीट हो गई। इलाके में विशाल पुलिस बल तैनात है। पुलिस मामले की छानबिन कर रही है।
Comments are closed.