सिलीगुड़ी / जलपाईगुड़ी। पंचायत चुनाव कराने के लिए केंद्रीय बल जिले में पहुंच चुके हैं। रूट मार्च जारी है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय बलों ने बुधवार को जलपाईगुड़ी जिले के आमबाड़ी में रूट मार्च किया। इस दिन केंद्रीय बलों ने राज्य पुलिस अधिकारियों के साथ रूट मार्च किया। आमबाड़ी फालाकाटा आउट पोस्ट के ओसी संदीप दत्ता के नेतृत्व में बिन्नागुड़ी क्षेत्र के आमबाड़ी के कमरविटा, चकियाविटा, बटतला समेत विभिन्न इलाकों में रूट मार्च किया गया।
Post Views: 2