Home » पश्चिम बंगाल » पंचायत चुनाव से पूर्व दलबदल जारी : 30 परिवार तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल

पंचायत चुनाव से पूर्व दलबदल जारी : 30 परिवार तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल

कोलकाता l पंचायत चुनाव से पूर्व 30 परिवार तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये । उन्होंने गुरुवार रात बीजेपी पार्टी का झंडा थामा . नादिया के नबद्वीप पुलिस स्टेशन के कनाई नगर बट्टला इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम में. . .

कोलकाता l पंचायत चुनाव से पूर्व 30 परिवार तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये । उन्होंने गुरुवार रात बीजेपी पार्टी का झंडा थामा . नादिया के नबद्वीप पुलिस स्टेशन के कनाई नगर बट्टला इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम में इन सभी ने भाजपा का दामन थामा l गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने पहले ही पंचायत चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। नामांकन पत्र जमा करने और नामांकन रद्द करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी और विभिन्न विपक्षी राजनीतिक दलों ने पहले ही प्रचार शुरू कर दिया है। पंचायत चुनाव से पहले पूरे प्रदेश में दल-बदल के संकेत मिल रहे हैं. कोई बीजेपी छोड़ कर तृणमूल में शामिल हो रहा है तो कोई तृणमूल छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो रहा है. ऐसे ही नदिया नबद्वीप थाने के कनैगर बट्टला इलाके में करीब 30 परिवार तृणमूल छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। इलाके के बीजेपी नेतृत्व ने उन्हें पार्टी का झंडा थमाया।

Web Stories
 
बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम वायु प्रदूषण में अपने फेफड़ों को मजबूत बनाने के लिए करें ये योगासन शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स हाई ब्लड शुगर से जुड़े इन संकेतों को न करें नजरअंदाज वजन को कंट्रोल करने के लिए न खाएं ये चीजें