Home » पश्चिम बंगाल » पंचायात चुनाव हिंसा : भाजपा उम्मीदवार सुनील सारेन पर हमला,  घरवाले भी जख्मी

पंचायात चुनाव हिंसा : भाजपा उम्मीदवार सुनील सारेन पर हमला,  घरवाले भी जख्मी

कोलकाता। झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लबपुर -2 ब्लॉक के तपसिया इलाके के आंधारिया बूथ नंबर 35 में बीजेपी उम्मीदवार सुनील सारेन पर कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस ने हमला कर दिया। बीजेपी प्रत्याशी सुनील साेरेन को बचाने की कोशिश में सुनील. . .

कोलकाता। झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लबपुर -2 ब्लॉक के तपसिया इलाके के आंधारिया बूथ नंबर 35 में बीजेपी उम्मीदवार सुनील सारेन पर कथित तौर पर  तृणमूल कांग्रेस ने हमला कर दिया।
बीजेपी प्रत्याशी सुनील साेरेन को बचाने की कोशिश में सुनील साेरेन की बड़ी बहन बेजो साेरेन पर भी हमला किया गया। उसके के सिर पर चार टांके लगाये गए है। इसके अलावा इस घटना में बकुल मुर्मू और साधु मुर्मू भी जख्मी हुये।   झारग्राम लोकसभा से भाजपा सांसद कुंअर हेम्ब्रम  गोपीवल्लभपुर के तपसिया ग्रामीण अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जाना।