Home » पश्चिम बंगाल » पंचायात चुनाव हिंसा : भाजपा उम्मीदवार सुनील सारेन पर हमला,  घरवाले भी जख्मी

पंचायात चुनाव हिंसा : भाजपा उम्मीदवार सुनील सारेन पर हमला,  घरवाले भी जख्मी

कोलकाता। झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लबपुर -2 ब्लॉक के तपसिया इलाके के आंधारिया बूथ नंबर 35 में बीजेपी उम्मीदवार सुनील सारेन पर कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस ने हमला कर दिया। बीजेपी प्रत्याशी सुनील साेरेन को बचाने की कोशिश में सुनील. . .

कोलकाता। झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लबपुर -2 ब्लॉक के तपसिया इलाके के आंधारिया बूथ नंबर 35 में बीजेपी उम्मीदवार सुनील सारेन पर कथित तौर पर  तृणमूल कांग्रेस ने हमला कर दिया।
बीजेपी प्रत्याशी सुनील साेरेन को बचाने की कोशिश में सुनील साेरेन की बड़ी बहन बेजो साेरेन पर भी हमला किया गया। उसके के सिर पर चार टांके लगाये गए है। इसके अलावा इस घटना में बकुल मुर्मू और साधु मुर्मू भी जख्मी हुये।   झारग्राम लोकसभा से भाजपा सांसद कुंअर हेम्ब्रम  गोपीवल्लभपुर के तपसिया ग्रामीण अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जाना।

Web Stories
 
सुबह में खाली पेट भूल से भी न खाएं ये चीजें पौष पूर्णिमा पर न करें ये काम खाना खाने के बाद 10 मिनट वॉक करने से क्या होता है? आपके दिमाग को बीमार बना सकती हैं ये आदतें वायु प्रदूषण में आंखों में जलन होने पर न करें ये गलतियां