मालदा। मालदा के मानिकचक थाना क्षेत्र के मोहना इलाके में पराजय के डर से तृणमूल ने कथित तौर पर बीजेपी के अल्पसंख्यक उम्मीदवार के पति पर हमला कर दिया। हमले का आरोप स्थानीय तृणमूल उम्मीदवार सलमा सुल्ताना के पति और उनके समर्थकों पर लगाया जा रहा है। घायल भाजपा प्रत्याशी के पति शेख रेजाउल हक का मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है.। उनकी पत्नी समीना खातून मोहना बूथ नंबर 138 से बीजेपी की उम्मीदवार हैं।