Home » लेटेस्ट » पंजाब में आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, ISI के 10 एजेंट गिरफ्तार; बड़े अटैक की थी साजिश

पंजाब में आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, ISI के 10 एजेंट गिरफ्तार; बड़े अटैक की थी साजिश

लुधियाना। लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से प्रेरित ग्रेनेड हमला मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने विदेशी हैंडलरों के 10 प्रमुख ऑपरेटिवों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मॉड्यूल पंजाब में. . .

लुधियाना। लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से प्रेरित ग्रेनेड हमला मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने विदेशी हैंडलरों के 10 प्रमुख ऑपरेटिवों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मॉड्यूल पंजाब में अशांति फैलाने के लिए किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में ग्रेनेड हमला करने की साजिश रच रहा था। गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तानी हैंडलरों के इशारे पर काम कर रहे थे।

मलेशिया के जरिए पाकिस्तानी संपर्क

शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ग्रेनेड उठाने और वितरित करने के समन्वय के लिए मलेशिया में स्थित तीन ऑपरेटिवों के माध्यम से पाकिस्तान आधारित हैंडलरों से जुड़े हुए थे। उनका मुख्य उद्देश्य किसी आबादी वाले क्षेत्र में विस्फोटक हमला करना था। गिरफ्तार 10 ऑपरेटिवों का संपर्क सीधे पाकिस्तान स्थित हैंडलरों से था, लेकिन यह संपर्क प्रत्यक्ष नहीं बल्कि मलेशिया के जरिए होता था। ग्रेनेड को साइट पर पहुंचाने का पूरा प्लान इसी नेटवर्क से संचालित हो रहा था।

पंजाब पुलिस की प्रतिबद्धता

इस सफल ऑपरेशन पर पंजाब पुलिस ने अपनी दृढ़ता दोहराई है। पुलिस ने कहा कि राज्य में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए आतंकवाद का सफाया करने और सीमा पार आतंकी नेटवर्कों को ध्वस्त करने में पूरी तरह समर्पित है।

Web Stories
 
इन राशियों को जरूर पहनना चाहिए पुखराज, खुल जाएगी किस्मत रोजाना एलोवेरा खाने से मिल सकते हैं ये जबरदस्त फायदे प्री-डायबिटीज के शुरुआती लक्षण क्या हैं? गर्भवती महिलाएं डाइट में शामिल करें ये हेल्दी चीजें शहद में भीगे बादाम खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां