Home » क्राइम » पंजाब में बड़ा एनकाउंटर, अमृतसर में सरपंच जरमल सिंह की हत्या का आरोपी गैंगस्टर एनकाउंटर में ढेर

पंजाब में बड़ा एनकाउंटर, अमृतसर में सरपंच जरमल सिंह की हत्या का आरोपी गैंगस्टर एनकाउंटर में ढेर

अमृतसर। अमृतसर में पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के सरपंच की हत्या में शामिल आरोपी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। मंगलवार को तरन तारन के नजदीक पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें एक गैंगस्टर मारा. . .

अमृतसर। अमृतसर में पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के सरपंच की हत्या में शामिल आरोपी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। मंगलवार को तरन तारन के नजदीक पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें एक गैंगस्टर मारा गया। भिखीविंड में पूहला के पास पुलिस और गैंगस्टर के बीच हुई मुठभेड़ में एक गैंगस्टर मारा गया है। यह कार्रवाई AGTF और CIA तरनतारन के ज्वाइंट ऑपरेशन में हुई, जहां पुलिस ने सुर सिंह से पूहला की तरफ आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
उस गैंगस्टर की चलाई गोली पुलिस पार्टी के एक जवान को लगी, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने से कर्मचारी बच गया। इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अफरादी और प्रभ का करीबी था हरनूर

मारे गए बदमाश की पहचान हरनूर सिंह उर्फ ​​नूर के रूप में हुई है। उसे अफरीदी और प्रभ दासूवाल का करीबी बताया जा रहा। DIG स्नेहदीप शर्मा ने बताया कि बल्टोहा के सरपंच जरमल सिंह को मारने वाला गैंगस्टर अफरीदी और प्रभ दासूवाल का साथी बताया जा रहा है, जिसे AGTF और CIA स्टाफ तरनतारन ने जॉइंट सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया।

शादी समारोह में हुई थी सरपंच की हत्या

आम आदमी पार्टी के नेता और सरपंच जरमल सिंह की 4 जनवरी को एक शादी समारोह में हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक तरनतारन जिले के वलटोहा गांव के रहने वाले सिंह अमृतसर में शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे, तभी कुछ हमलावरों ने उन्हें बहुत करीब से गोली मार दी।
एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरमन भी निशाने पर थे। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकाउंटर में मारे जाने वाले हरनूर सिंह नूर का भी हरमन सेखों के मामले में हाथ है। सरपंच जरमल सिंह की रेकी की सारी जिम्मेदारी प्रभ दासूवाल ने नूर को सौंप रखी थी।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम