Home » देश » पकड़े गए देश से गद्दार : आईएसआई को गोपनीय सूचनाएं भेजने के आरोप में महिला और पूर्व सूबेदार गिरफ्तार, गुजरात एटीएस ने दबोचा

पकड़े गए देश से गद्दार : आईएसआई को गोपनीय सूचनाएं भेजने के आरोप में महिला और पूर्व सूबेदार गिरफ्तार, गुजरात एटीएस ने दबोचा

अहमदाबार। अहमदाबाद में गुजरात एटीएस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को संवेदनशील सूचनाएं भेजने के आरोप में एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पुरुष भारतीय सेना का पूर्व सूबेदार बताया. . .

अहमदाबार। अहमदाबाद में गुजरात एटीएस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को संवेदनशील सूचनाएं भेजने के आरोप में एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पुरुष भारतीय सेना का पूर्व सूबेदार बताया जा रहा है। ATS के अनुसार, दोनों संदिग्ध गोपनीय सैन्य और सुरक्षा से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचाने के लिए सक्रिय रूप से जासूसी कर रहे थे।
एजेंसी ने महिला रश्मि रविंद्र पाल को दमन से और पूर्व सूबेदार ए.के. सिंह को गोवा से गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों के माध्यम से संवेदनशील लोकेशन और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा कर रहे थे। ATS ने दोनों के पास मिले मोबाइल, लैपटॉप और अन्य डिजिटल उपकरण अपने कब्जे में लेकर तकनीकी जांच शुरू कर दी है।
पकड़े गए आरोपियों में एक महिला और भारतीय सेना का पूर्व सूबेदार शामिल है। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त, पाकिस्तान तक भेजी गई सूचनाओं की जांच जारी है।

जासूसी नेटवर्क की गहराई से पड़ताल

गुजरात ATS इस जासूसी नेटवर्क की गहराई से पड़ताल कर रही है और यह पता लगा रही है कि अब तक कितनी और किस प्रकार की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान भेजी गई। जल्द ही इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी साझा करेगी। गौरतलब है कि कुछ समय पहले भी गुजरात ATS ने अलकायदा के भारतीय मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था, जिसमें चीन से MBBS करने वाले एक डॉक्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जांच में पता चला था कि आरोपी रिसिन नामक खतरनाक ज़हर तैयार कर बड़े हमले की साजिश रच रहे थे।

Web Stories
 
नाक-कान छिदवाते समय याद रखें ये जरूरी बातें ये हैं Javed Jaffrey की 7 बेहतरीन फिल्में सर्दियों में विटामिन डी क्यों जरूरी है? जानें बार-बार हेयर ट्रीटमेंट करवाने से हो सकते हैं ये नुकसान घर में इस दिशा में घड़ी लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली