मालदा। शराब पीने का झूठा आरोप लगाकर एक ही परिवार के चार सदस्यों पर पड़ोसी ने हमला कर दिया। घटना के बाद एक सदस्य को गंभीर रूप चोट लगी है। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल की पहचान अट्ठाईस वर्षीय बोनी यादव के रूप मे हुई हैं। उसके हाथ और सिर पर लाठियों से प्रहार किए गए हैं। घायल व्यक्ति को बुधवार रात मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके परिवार के अन्य तीन सदस्यों को मूलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। इस घटना में परिजनों ने आरोपी पड़ोसी हरिदास समेत चार अन्य के खिलाफ मालदा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
Comments are closed.