Home » पश्चिम बंगाल » पति की प्रताड़ना को सहन न कर पाने पर गृहिणी ने की केरोसिन तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश

पति की प्रताड़ना को सहन न कर पाने पर गृहिणी ने की केरोसिन तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश

मालदा। पति की प्रताड़ना को सहन न कर पाने के कारण एक गृहिणी ने केरोसिन तेल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। गुरुवार की सुबह हुई इस घटना से इंग्लिशबाजार थाना के बागबारी इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के. . .

मालदा। पति की प्रताड़ना को सहन न कर पाने के कारण एक गृहिणी ने केरोसिन तेल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। गुरुवार की सुबह हुई इस घटना से इंग्लिशबाजार थाना के बागबारी इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद गृहिणी को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार जली गृहिणी का नाम अंजू सिंह है। अंजू देवी की शादी स्थानीय निवासी नागा सिंह से करीब 12 साल पहले हुई थी। वर्तमान में उनकी दो छोटी बेटियां हैं। गृहिणी के पिता ने शिकायत की कि उसका पति शादी के बाद से ही उसे विभिन्न कारणों से शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता आ रहा है। गुरुवार की सुबह गृहिणी को पीटा गया। पति की प्रताड़ना को सहन न कर पाने पर गृहिणी ने मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। बाद में गृहिणी को बचा लिया गया और मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान