Home » क्राइम » पति ने फोड़ा पत्नी का सर, लगा हत्या की कोशिश का आरोप

पति ने फोड़ा पत्नी का सर, लगा हत्या की कोशिश का आरोप

मालदा। पति पर पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी का सिर फ़ोड़कर जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है। यह घटना शनिवार सुबह मोथाबाड़ी थाने के पंचकारिटोला इलाके की है। घायल गृहिणी का मालदा मेडिकल कॉलेज में. . .

मालदा। पति पर पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी का सिर फ़ोड़कर जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है। यह घटना शनिवार सुबह मोथाबाड़ी थाने के पंचकारिटोला इलाके की है। घायल गृहिणी का मालदा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार घायल महिला का नाम सोनामणि मंडल (40) है। आरोपी पति का नाम सिंटू मंडल है। उनके दो नाबालिग बेटे और बेटियां हैं।
गौरतलब हैं कि सात साल पहले सिंटू मंडल की शादी सोनामणि मंडल से हुई थी। महीनों से पारिवारिक मामलों को लेकर दंपति के बीच तकरार चल रही थी। इसी को लेकर पति पर आरोप है कि शनिवार की सुबह उसकी पत्नी का सिर ईंट से कुचलकर जान से मारने का प्रयास किया गया| इस घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया।

Web Stories
 
सूर्य के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम खरमास में भूल से भी न करें ये काम घर में प्रदूषण कैसे कम करें? जानें रोज सुबह खाली पेट नीम की पत्तियां खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां कोलन कैंसर से जुड़े इन लक्षणों को भूल से भी न करें इग्नोर